नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि अयोध्या में गोवंश पकड़ाए हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस दावे को सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। मार्च में हुई घटना के वीडियो को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा था। वायरल पोस्ट को लेकर अयोध्या पुलिस की ओर से भी खंडन जारी किया गया है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज Awadh Speed News ने 6 अगस्त को एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया, “अयोध्या कोतवाली अयोध्या। वायरल वीडियो 14 जुलाई का बूथ नम्बर 4 के पास का बताया जा रहा है। रितेश दास ने दी जानकारी। गौसेवक रितेश दास गाय और बैल लदी ट्रक जा रही थी मेवाल पुलिस को सूचना देकर गौशाला में उतरवाया दिया था गौवंशो को कार्य वाही का पता नही। वही मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज है कि नही पता नही लेकिन कई वर्षों से राणोपाली चौकी पर जमे है चौकी इंचार्जे बृज भूषण पाठक। अगर कार्यवाही हुई तो ठीक नही तो कार्यवाही के साथ लापरवाही में सम्बंधित पर भी हो कार्यवाही। रितेश दास गौसेवक हिमांशू नामक गौसेवक ने दी थी तहरीर। गौतस्कर समेत ट्रक मालिक के खिलाफ गौहत्या तस्करी का लिखा जाय मुकादमा। जल्द ही स्थानांतरण हो रानोपाली चौकी इंचार्जे का समय अवधि के बाद भी कब्जा जमाए है चौकी इंचार्जे रानोपाली इनका स्थानांतरण कब।”

वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। कीवर्ड से सर्च करने पर हमें कई खबरें मिलीं। सभी खबरें पुरानी थीं।
पांच महीने पहले भास्कर डॉट कॉम पर पब्लिश खबर में बताया गया, “अयोध्या कोतवाली पुलिस ने 2 गो तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 गोवंश बरामद किया है। पुलिस को अपने सूत्रों से इसकी जानकारी मिली कि गोवंश को तस्करी के लिए बंद कंटेनर से ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इस वाहन को बूथ नंबर 4 पर रोका तो यह सफलता मिली। तस्करी मैनपुरी से बिहार के लिए की जा रही है।”
सर्च के दौरान हमें पब्लिक ऐप पर वायरल वीडियो भी मिला। 19 मार्च 2025 को वीडियो को अपलोड करते हुए बताया गया, “अयोध्या कोतवाली पुलिस ने 2 गो तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 गोवंश बरामद किया है। पुलिस को अपने सूत्रों से इसकी जानकारी मिली कि गोवंश को तस्करी के लिए बंद कंटेनर से तस्करी कर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने इस वाहन को बूथ नंबर 4 पर रोका तो यह सफलता मिली। तस्करी मैनपुरी से बिहार के लिए की जा रही है।”

विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए अयोध्या पुलिस के एक्स हैंडल को स्कैन किया। हमें पांच अगस्त की एक पोस्ट मिली। इसमें वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए लिखा गया, “कतिपय सोशल मीडिया न्यूज ग्रुप के माध्यम से यह भ्रामक व असत्य खबर प्रसारित की जा रही है कि थाना अयोध्या क्षेत्र अन्तर्गत गौवंश पकड़ा गया परन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी न ही अभियोग दर्ज किया गया है। अयोध्या पुलिस इस भ्रामक व असत्य खबर का खण्डन करती है।”
पोस्ट में आगे बताया गया, “प्रकरण पुराना है जिसमें दिनांक 18.03.2025 को अयोध्या क्षेत्र से होते हुए एक कंटेनर में 26 राशि गोवंश पशुओं को लादकर ले जाया जा रहा था, रानोपाली चौकी क्षेत्र में पुलिस बल द्वारा उक्त वाहन को रोक कर अभियुक्तों को 26 राशि गोवंश पशुओं के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया था व पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया था। खबर में दिखाये गये गौसेवक द्वारा क्षेत्राधिकारी अयोध्या को अपने बयान में बताया गया कि उक्त वीडियो पुराना है, जिसे पुनः अन्य द्वारा मेरा नाम से प्रकाशित किया गया है। कृपया एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए किसी भी खबर को शेयर करने से पहले खबर के बारे में जानकारी कर लें अन्यथा असत्य व भ्रामक खबर फैलाने वाले के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।”
विश्वास न्यूज ने रीतेश दास से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो पुराना है। वीडियो उन्हीं का है। उस वक्त आरोपियों पर कार्रवाई हो चुकी थी।
जांच के अंत में हमने अवध स्पीड न्यूज नाम के फेसबुक पेज की जांच की । इसे 200 से ज्यादा लोग लाइक करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा झूठा साबित हुआ। मार्च की घटना को झूठे दावे के साथ अब वायरल किया जा रहा है। उस वक्त गो तस्करों के खिलाफ केस दर्ज करके जेल भी भेजा गया था।
The post Fact Check : अयोध्या में गोवंश के पकड़ाने का पुराना VIDEO भ्रामक दावे के साथ वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments