नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को पाकिस्तान संघर्ष के दौरान 3 राफेल विमानों के हताहत होने की बात बोलते सुना जा सकता है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह एक डीपफेक वीडियो है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की सहायता से एडिट किया गया है। असली वीडियो में जयशंकर ने राफेल के बारे में कोई बात नहीं की थी।
क्या है वायरल?
फेसबुक यूजर Jamshaid Iqbal ने 3 जुलाई 2025 को वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया। वीडियो में कथित तौर पर एस जयशंकर को बोलते सुना जा सकता है “Pakistan did attack us massively that night. We had already lost three Rafale jets to Pakistan two days ago, so it was very unfair of them to attack. They did it anyway. We responded quickly, and the next morning, Mr Rubio called me and said the Pakistanis are ready to talk.” (उस रात पाकिस्तान ने हम पर बहुत बड़ा हमला किया। दो दिन पहले ही हम पाकिस्तान के हाथों तीन राफेल जेट खो चुके थे, इसलिए उनका हमला करना बहुत अनुचित था। उन्होंने फिर भी हमला किया। हमने तुरंत जवाब दिया और अगली सुबह, श्री रुबियो (संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री) ने मुझे फोन किया और कहा कि पाकिस्तानी बातचीत के लिए तैयार हैं।)”
पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड्स की मदद से ढूंढा। हमें कहीं भी ऐसी कोई प्रामाणिक रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे इस बात की पुष्टि होती हो कि जयशंकर ने 3 राफेल विमान गिराए जाने की बात किसी भी प्लेटफॉर्म पर कही है।
वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें जयशंकर का एक वीडियो अमेरिकी मैगज़ीन न्यूज़वीक के यूट्यूब चैनल पर 1 जुलाई 2025 को अपलोड मिला। वीडियो में जयशंकर उन्हीं कपड़ों में हैं, जिनमें वे वायरल वीडियो में दिख रहे हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था “विदेश नीति, आतंकवाद और संयुक्त राष्ट्र सुधार पर भारत के डॉ. एस. जयशंकर की टिप्पणी।” लगभग 50 मिनट के इस वीडियो में 43 मिनट पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है। इसमें वे कहते हैं, “Pakistan did attack us massively that night. We responded very quickly after that, and the next morning, Mr. Rubio called me up and said that Pakistan is ready to talk.” (अनुवाद: उस रात पाकिस्तान ने हम पर बड़े पैमाने पर हमला किया। हमने उसके बाद बहुत तेज़ी से जवाब दिया और अगली सुबह, श्री रुबियो (संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री) ने मुझे फ़ोन करके बताया कि पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार है।)” पूरे वीडियो में जयशंकर ने कहीं भी राफेल पर कोई टिप्पणी नहीं की थी।
साफ़ था कि वायरल वीडियो में राफेल वाला हिस्सा ऊपर से जोड़ा गया है। अब हमें यह जांचना था कि क्लिप में वायरल हिस्सा एआई से जोड़ा गया है या एडिटिंग टूल्स की मदद से।
पुष्टि के लिए हमने वायरल क्लिप को अपने पार्टनर, डीपफेक्स एनालिसिस यूनिट (DAU) से संपर्क किया, जो मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) की एक पहल है। DAU की विशेषज्ञ टीम ने वीडियो का विश्लेषण किया। डिटेक्शन टूल ‘हाइव एआई’ के वीडियो डिटेक्टर ने कई सेगमेंट पाए, जहां जयशंकर के चेहरे को एआई से बदला गया था।

हमने इस बारे में पुष्टि के लिए एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में काम कर रहे रिसर्चर अजहर माचवे से भी बात की। उन्होंने भी वीडियो के AI की मदद से एडिट किए जाने की पुष्टि की।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Jamshaid Iqbal के 4000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: जयशंकर ने नहीं कही थी 3 राफेल विमान गिराए जाने की बात, AI की मदद से एडिट किया गया है यह वीडियो appeared first on Vishvas News.
0 Comments