What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: फरीदाबाद में हुई मॉक ड्रिल के पुराने वीडियो को आतंकी की गिरफ्तारी का बता फैलाया जा रहा है झूठ

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है  जिसमें दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के फरीदाबाद में एक मेट्रो स्टेशन पर एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।  

विश्वास न्यूज़ की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो फरीदाबाद के एनएचपीसी मेट्रो स्ट्रेशन पर 2022 में हुई एक मॉक ड्रिल का वीडियो है।  

क्या है वायरल?

फेसबुक यूजर ‘Vinod Kumar’ ने 9 मई 2022 को वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”फरीदाबाद के मेट्रो स्टेशन पर एक आतंकी को सीआईएसएफ के जवानों ने घेर लिया, जिसे देखकर मेट्रो में सफर क… #facebookreelsviral #trendingreelsvideo”

पड़ताल

पोस्ट में किये गए दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड सर्च का सहारा लिया। हमें कहीं भी ऐसी किसी घटना की कोई खबर नहीं मिली।

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ‘Faridabad News’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 24 जून 2022 को इस वीडियो को लेकर एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि यह फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ की हुई मॉक ड्रिल का क्लिप है।

कीवर्ड्स सर्च को और रिफाइंड करके ढूंढ़ने पर हमें जून 2022 में कई सोशल मीडिया पोस्ट मिले जिनमें इस घटना को एक मॉक ड्रिल का क्लिप बताया गया।

 फरीदाबाद पुलिस ने 26 जून 2022 को अपने आधिकारिक X हैंडल से एक यूजर्स को जवाब देते हुए किसी आतंकी के पकड़े जाने के दावे का खंडन किया था और लिखा था। “पहले  सच जानो फिर लिखो। यह वीडियो, सीआईएसफ द्वारा की गई मॉक ड्रिल का हिस्सा है। सच्चाई जाने ,अफवाह ना फैलाएं।

यह वीडियो एक बार पहले भी फर्जी दावे के साथ वायरल हो चुका है और उस समय भी विश्वास न्यूज़ ने इसकी जांच की थी। उस समय जांच के लिए विश्वास न्यूज ने फरीदाबाद के पुलिस स्टेशन मेट्रो के इंस्पेक्टर मदन गोपाल से संपर्क किया था। उन्होंने बताया था, ‘सीआईएसएफ ने फरीदाबाद एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया था और यह वीडियो उसी का है।’ उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोग इसे आतंकी को गिरफ्तार किए जाने के दावे के साथ फैला रहे हैं। पुलिस ने ऐसे अफवाह फैलाने वाले लोगों को आगाह भी किया है।

वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर Vinod Kumar को फेसबुक पर करीब 2000 लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check: फरीदाबाद में हुई मॉक ड्रिल के पुराने वीडियो को आतंकी की गिरफ्तारी का बता फैलाया जा रहा है झूठ appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments