What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: 2022 में सियालकोट के सैन्य डिपो में लगी आग के वीडियो को सैन्य कार्रवाई का बताकर किया जा रहा शेयर

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लीपा घाटी में स्थित पाकिस्तानी सेना के हथियार डिपो को उड़ा दिया है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सात मई को तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक किया है। लेकिन जिस वीडियो को भारत की कार्रवाई का बताकर शेयर किया जा रहा है, वह इस स्ट्राइक के पहले से सोशल मीडिया पर वायरल है। वास्तव में यह वीडियो 2022 का है, जब सियालकोट सैन्य डिपो में आग लगने की वजह से धमाका हुआ था।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘सनातन धर्म’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “भारतीय सेना ने POK की लीपा घाटी में स्थित पाकिस्तानी सेना के हथियार डिपो को उड़ाया।”

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान संदर्भ में शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो के ऑरिजिनल सोर्स को ढूंढने के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया और सर्च में हमें 20 मार्च 2022 की एनडीटीवी वर्ल्ड की रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो का इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि, इस रिपोर्ट में सियालकोट में हुए इस धमाके के कारणों का जिक्र नहीं किया गया है। इसी आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें इंडिया टुडे की रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से कहा गया है, “शॉर्ट सर्किट की वजह से सियालकोट सैन्य डिपो में दुर्घटनावश आग लग गई।” इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

वायरल वीडियो को लेकर हमने पाकिस्तान की पत्रकार लुब्ना जरार नकवी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि यह मार्च 2022 की पुरानी घटना का वीडियो है, जब सियालकोट सैन्य डिपो में दुर्घटनावश आग लग गई थी।

उन्होंने हमारे साथ तीन पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल की रिपोर्ट्स को भी साझा किया, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है। भारत में इन यू-ट्यूब चैनल के बंद होने की वजह से हमने एक्सप्रेस वीपीएन की मदद से इन वीडियो को देखा और पाया कि यह वीडियो 2022 में हुई घटना से संबंधित है, जब सियालकोट के सैन्य डिपो में दुर्घटनावश आग लग गई थी।

वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को एक लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक हुई थी। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव ने बताया था कि सरकार ने सिंधु जल समझौता, 1960 को स्थगित किए जाने का फैसला लिया है।

इस हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भी शिमला समझौता को स्थगित किए जाने की चेतावनी दी है। बताते चलें कि दोनों देशों के बीच यह ऐतिहासिक समझौता 1972 में हुआ था।

इस हमले के बाद भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी श्रीनगर में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। सेना प्रमुख के इस दौरे के पहले और हमले के तत्काल बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर का दौरा किया था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिनों बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक किया है।

सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हमले की जानकारी दी है, जिसमें सरजल कैंप, सियालकोट समेतअन्य आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक का जिक्र है।

निष्कर्ष: पाकिस्तान के सियालकोट में सैन्य डिपो में 2022 में दुर्घटनावश लगी आग की घटना के वीडियो को पीओके में भारत की सैन्य कार्रवाई के फेक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक कब्जे वाली कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक किया है, लेकिन वायरल वीडियो इस स्ट्राइक से संबंधित नहीं है।

The post Fact Check: 2022 में सियालकोट के सैन्य डिपो में लगी आग के वीडियो को सैन्य कार्रवाई का बताकर किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments