नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद कुछ दुकानों में तोड़फोड़ के साथ ही धार्मिक स्थल पर पथराव का प्रयास हुआ था। इस बवाल से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई दुकानों में लगी आग के बाद वहां मची अफरातफरी को देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि नैनीताल में हिंदुओं ने विशेष समुदाय के लोगों की दुकानों को जला दिया।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो का नैनीताल बवाल से कोई संबंध नहीं है। यह बांग्लादेश का वीडियो है। जुलाई 2024 में वहां 10-15 दुकानों में आग लग गई थी। उस घटना के वीडियो को नैनीताल का बताकर शेयर किया जा रहा है। नैनीताल पुलिस ने इस तरह की भ्रामक पोस्ट करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
वायरल पोस्ट
एक्स यूजर Ocean Jain ने 4 मई को इस वीडियो को नैनीताल का बताकर पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है।

फेसबुक यूजर R N Sharma ने भी इस वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है,
“नैनीताल के हिंदुओं ने नैनीताल को “इज़राइल” बना दिया है..!! गाजा पट्टियों को साफ किया जरा है जागे हुए युवाओं द्वारा।“

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले हमने एक्स यूजर Ocean Jain की पोस्ट को चेक किया। इस पर नैनीताल पुलिस के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि वायरल वीडियो नैनीताल का नहीं है। इस तरह की झूठी पोस्ट करने पर कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की।

इसके बाद हमने वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। Bengali story नाम के यूट्यूब चैनल पर 1 अगस्त 2024 को इससे मिलता-जुलता एक वीडियो अपलोड किया गया है। इसमें लिखा है, “कुछ दिन पहले मधु चौधरी के हाट बाजार में भीषण आग लगने से करीब 10 से 15 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई थीं। इस आग में व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ।”
इसमें और वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स ने एक ही रंग की टोपी और कपड़े पहने हैं।

इसके बाद हमने बंगाली कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। बांग्लादेश के ढाका आधारित Channel 21 News – চ্যানেল ২১ নিউজ यूट्यूब चैनल पर इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है। इसमें वायरल वीडियो में दिख रहे हादसे के दूसरे एंगल के वीडियो को देखा जा सकता है। 11 जुलाई 2024 को अपलोड वीडियो स्टोरी के इसके मुताबिक, लक्ष्मीपुर मोजू चौधरी मार्केट में आग लगने से 15 दुकानें जलकर खाक।
बांग्लादेश आधारित यूट्यूब चैनल Jago News पर भी 11 जुलाई 2024 को इससे संबंधित वीडियो न्यूज को अपलोड किया गया है। इसमें भी घटना को लक्ष्मीपुर के मोजू चौधरी मार्केट में दुकानों में आग लगने की बताई गई है।
हमने इस रिपोर्ट को पब्लिश करने वाले Channel 21 News – চ্যানেল ২১ নিউজ यूट्यूब चैनल के ओनर मुशिर रहमान से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उनका कहना है कि यह वीडियो बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर का है। वहां जुलाई 2024 में शॉर्ट सर्किट से 10-15 दुकानों में आग लग गई थी। इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लगने से धमाके भी हुए थे। लक्ष्मीपुर के प्रतिनिधि ने इस रिपोर्ट को कवर करके भेजा था, जिसे उन्होंने अपलोड किया था।
दैनिक जागरण के 1 मई के नैनीताल के संस्करण में खबर छपी है, “नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद शहर में बवाल हो गया। इस दौरान धार्मिक स्थल पर पथराव के प्रयास के साथ ही समुदाय विशेष की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।”

बांग्लादेश के वीडियो को नैनीताल का बताकर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर को 13 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: बांग्लादेश में हुए हादसे का वीडियो नैनीताल बवाल का बताकर किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.
0 Comments