नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद 6-7 मई की रात को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था।
पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए कुछ पुराने वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया। इनकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की और पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार की सच्चाई बताई। हम आपको ऐसी ही फर्जी पोस्ट के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश की गई।
पहला दावा
पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें खेत में जलते हुए विमान को दिखाया गया है। इसके साथ में दावा किया गया कि पाकिस्तानी वायुसेना ने पुंछ सेक्टर के पास भारतीय राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। पड़ताल में यह वीडियो जून 2024 को महाराष्ट्र के नासिक में भारतीय वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का निकला।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
दूसरा दावा
‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने एक दुर्घटनाग्रस्त विमान की तस्वीर शेयर की और दावा किया कि पाकिस्तान ने बहावलपुर के पास एक राफेल को मार गिराया। इसमें एक पायलट की मौत हो गई।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल तस्वीर 21 मई 2021 को पंजाब के मोगा में हुई दुर्घटना की निकली। उस समय मोगा में भारतीय वायुसेना का मिग-21 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई थी। उस तस्वीर को पाकिस्तानी यूजर ने भारतीय सेना के खिलाफ दुष्प्रचार के मकसद से शेयर किया था।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
तीसरा दावा
कुछ यूजर्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर एक अन्य जलते हुए विमान की तस्वीर को शेयर करते हुए उसे भी पाकिस्तान के बहावलपुर में राफेल को मार गिराने के दावे के साथ शेयर किया।
हमने जब इसकी भी जांच की तो यह भारत में हुए पुराने हादसे की तस्वीर निकली। सितंबर 2024 में राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया था। हादसे में पायलट सुरक्षित था। उस घटना की तस्वीर को पाकिस्तानी यूजर ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश की थी।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
चौथा दावा
इसी तरह से दुष्प्रचार के मकसद से एक और दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान का वीडियो वायरल किया गया। इसमें खेत में जलते हुए विमान और घायल पायलट को देखा जा सकता है। इसे भी भारतीय सेना के हालिया ऑपरेशन से जोड़कर दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के फाइटर जेट को मार गिराया है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भी भ्रम फैलाने वाला निकला। दरअसल, वायरल वीडियो फरवरी में मध्य प्रदेश के शिवपुरी में सेना का फाइटर जेट के क्रैश होने का था। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बच गये थे।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
पांचवां दावा
कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने खेत में जलते हुए वीडियो को शेयर करते हुए उसे पाकिस्तान के बहावलपुर में नष्ट किए गए भारतीय वायुसेना के विमान का बताया।
हमारी जांच में यह वीडियो भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से असंबंधित निकला। दरअसल, पाकिस्तान में अप्रैल में पाकिस्तानी वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस वीडियो के जरिए भी भ्रम फैलाने की कोशिश की गई।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
छठा दावा
ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के कई हवाई हमलों को नाकाम कर दिया था, लेकिन कुछ पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स से एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के उधमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है। वीडियो में एक जगह लगी आग और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भी गलत निकला। वायरल वीडियो राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक फैक्ट्री में लगी आग का था, जिसे पाकिस्तान समर्थक गलत दावे के साथ शेयर कर रहे थे।
पूरी रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
पहलगाम हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से संबंधित अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
The post पाकिस्तान की तरफ से दुष्प्रचार के तहत फैलाया गया भारतीय एयरबेस और लड़ाकू विमानों को लेकर भ्रम appeared first on Vishvas News.
0 Comments