नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। आम और खास लोग आस्था और श्रद्धा के साथ संगम में स्नान करने के लिए देश-विदेश से उमड़ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें AIMIM नेता और हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को कुंभ में डुबकी लगाते देखा जा सकता है। वीडियो को असली समझ कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो असली नहीं है, बल्कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है। AI जेनरेटेड वीडियो को फर्जी दावे के साथ फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए एक एक्स यूजर HINDU TANAWALA YOGESH ने लिखा, “आओ अपने वंशजों के पाप धोने महाकुम्भ”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में कई जगह जर्क मोशन नजर आ रहा है और ओवैसी के चेहरे के भाव भी एनिमेटेड लग रहे हैं। हमें शक हुआ कि यह वीडियो क्लिप AI से बनाई गयी हो सकती है।
हमने इस वीडियो को एआई वीडियो डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस वीडियो के एआई निर्मित होने की संभावना 94.9 प्रतिशत बताई गई।
हमने इस वीडियो को एक और एआई वीडियो डिटेक्शन टूल डीपवेयर से भी चेक किया, जिसमें इसके एआई निर्मित होने की संभावना 98 प्रतिशत बताई गई।
हमने इस विषय में एआई विशेषज्ञ अंश मेहरा से भी बात की। उन्होंने बताया कि यह एआई से बनी वीडियो है। मोशन, बैकग्राउंड और एक्सप्रेशंस को ध्यान से देखने पर साफ़ दिखता है कि वीडियो असली नहीं है।
The post Fact Check: महाकुंभ में डुबकी लगाते असदुद्दीन ओवैसी का यह वीडियो AI से बनाया गया है appeared first on Vishvas News.
0 Comments