नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रयागराज में जारी महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ शेयर किया जा रहा है। ऐसे ही एक वीडियो में एक व्यक्ति को चटखारे लेकर खाना खाते और पत्तल चाटते हुए देखा जा सकता है, जिसे लेकर दावा कियाजा रहा है कि इसमें नजर आ रहा व्यक्ति चर्चित फिल्म ‘हैरी पॉटर’ के अभिनेता डैनियल रेडक्लिफ हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति डैनियल रेडक्लिफ नहीं हैं, लेकिन उनकी शक्ल रेडक्लिफ से मिलती-जुलती है। वास्तव में वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति फोटोग्राफर निकोलो ब्रुगनारा हैं, जो कुंभ में फोटोग्राफी करने पहुंचे थे और इस दौरान भंडारा चखते हुए उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘संजय चौहान’ ने वायरल वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “#हॉलीवुड एक्टर #हैरी पॉटर भी दिखे #मेले में…प्रयागराज, महाकुंभ 2025 The Hollywood Reporter Hollywood News Hollywood fans Hollywood Hindi”
कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर और वीडियो को समान और मिलते-जुलते संदर्भ में किया है।
पड़ताल
महाकुंभ में देश-विदेश से कई मशहूर हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के महाकुंभ में बड़ी संख्या में विदेशी पहुंच रहे हैं।
जागरण.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की धनाढ्य महिलाओं में शामिल एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल भी महाकुंभ में शामिल हुई थीं। हालांकि, हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें डैनियल रेडक्लिप के महाकुंभ में आने का जिक्र हो।
वहीं, हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस व्यक्ति के डैनियल रेडक्लिफ का हमशक्ल होने का जिक्र है। डैनियल रेडक्लिफ इंस्टाग्राम पर आधिकारिक रूप से मौजूद हैं। हमने इस प्रोफाइल पर उनकी हालिया गतिविधि को चेक किया, जो उनके भारत में होने के दावे का खंडन करता है।
रेडक्लिप के आधिकारिक प्रोफाइल पर उनकी कई तस्वीरें मौजूद हैं और वायरल वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति की तस्वीर के साथ इसकी तुलना करने पर स्पष्ट हो जाता है कि इसमें नजर आ रहा व्यक्ति डैनियल रेडक्लिफ नहीं है।
वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति वास्तव में पेशे से ट्रैवल फोटोग्राफर निकोलो ब्रुगनारा हैं। निकोलो ने महाकुंभ में ‘हैरी पॉटर’ के तौर पर उनकी मौजूदगी की खबर को भारत में अपने खट्टे मीठे पल के तौर पर याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के रूप में शेयर भी किया है। ब्रुगनारा आधिकारिक रूप से थ्रेड पर भी मौजूद हैं।
द न्यूजीलैंड हेराल्ड की 26 जनवरी 2024 की ‘Travel Photographer of the Year: 2023′s winners, runners-up and honourable mentions revealed’ हेडलाइन से प्रकाशित रिपोर्ट में इटली के निकोलो ब्रुगनारा का जिक्र ‘स्पेशल मेंशन’ के तौर पर है।
वायरल वीडियो को लेकर हमने प्रयागराज के दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी राकेश पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया महाकुंभ में उनके आने का दावा फेक है। वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब पांच हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: प्रयागराज महाकुंभ में हैरी पॉटर फिल्म के अभिनेता डैनियल रेडक्लिफ के चटखारे लेकर भंडारा खाने का दावा फेक है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति डैनियल रेडक्लिफ नहीं, बल्कि उनकी तरह दिखने वाले ट्रैवल फोटोग्राफर निकोलो ब्रुगनारा हैं।
The post Fact Check: महाकुंभ में भंडारा खाते ‘हैरी पॉटर’ एक्टर डैनियल रेडक्लिफ नहीं ट्रैवल फोटोग्राफर निकोलो ब्रुगनारा हैं appeared first on Vishvas News.
0 Comments