What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: पोस्ट ऑफिस योजना में पैसे मिलने का दावा करता यह वायरल वीडियो फर्जी है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पोस्ट ऑफिस की योजना के तहत पति और पत्नी हर महीने 36 हजार रुपये कमा सकते हैं। पोस्ट में लाभ को पाने के लिए ‘मोबाइल से लोन’ नामक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। पोस्ट में बताई जा रही वेबसाइट पोस्ट ऑफिस की नहीं है। ‘मोबाइल से लोन’ नामक वेबसाइट पर इसी तरह की फर्जी रिपोर्ट्स को प्रकाशित किया गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, हैकर्स अक्सर लुभावने ऑफर का लालच लेकर अनजान लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं, ताकि वो यूजर का डेटा चोरी कर सकें। हमें इस तरह के अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

क्या हो रहा है वायरल ?

इंस्टाग्राम यूजर sarkari_khabar ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “योजना में लाभ लेने के लिए गूगल में सर्च करें अप्लाई करें- मोबाइल से लोन डॉट कॉम।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से ‘मोबाइल से लोन’ नामक वेबसाइट (आर्काइव लिंक) के बारे में सर्च किया। हमने पाया कि वेबसाइट पर इसी तरह की रिपोर्ट्स को प्रकाशित किया गया है, जिनमें बताया गया है कि जल्द से जल्द लोन को कैसे पाया जा सकता है। 

वेबसाइट के बारे में जानने के लिए हमने whois पर सर्च किया। हमने पाया कि वेबसाइट को सितंबर 2023 को बनाया गया था और इसकी लोकेशन आयरलैंड है। 

हमने यूजर के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में मौजूद वेबसाइट (आर्काइव लिंक) के बारे में भी सर्च किया। इस वेबसाइट को खंगालने पर हमने पाया कि यह भी एक क्लिकबेट वेबसाइट है। यहां पर भी इसी तरह की रिपोर्ट्स को प्रकाशित किया गया है, जिनमें लोन लेने के तरीकों के बारे में बताया गया है।

इस वेबसाइट को भी हमने whois पर सर्च किया। हमने पाया कि वेबसाइट को अगस्त 2023 को यूएस में बनाया गया था।

अधिक जानकारी के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट एवं सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ के चेयरमैन अनुज अग्रवाल से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि हैकर्स अक्सर पैसों का लालच देकर लोगों को लिंक क्लिक करने के लिए कहते हैं। लोग पैसों के लालच में आकर लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारी शेयर कर देते हैं। ऐसे में साइबर ठग इस निजी जानकारी का दुरुपयोग कर सकते हैं। इस तरह के लुभावने संदेशों से सावधान रहना चाहिए। अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए। न ही किसी अनजान एप को फोन में इंस्टॉल या फिर उससे लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपकी निजी जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती हैं और आर्थिक नुकसान हो सकता है।

अंत में हमने वीडियो को फर्जी दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर 77 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यूजर इसी तरह के फर्जी दावों को शेयर करता है।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट ऑफिस योजना के नाम से वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा गलत है। पोस्ट में बताई जा रही वेबसाइट पोस्ट ऑफिस की नहीं है। ‘मोबाइल से लोन’ नामक वेबसाइट पर इसी तरह की फर्जी रिपोर्ट्स को प्रकाशित किया गया है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, हैकर्स अक्सर लुभावने ऑफर का लालच लेकर अनजान लिंक पर क्लिक करने के लिए उकसाते हैं, ताकि वो यूजर का डेटा चोरी कर सकें। हमें इस तरह के अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।

The post Fact Check: पोस्ट ऑफिस योजना में पैसे मिलने का दावा करता यह वायरल वीडियो फर्जी है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments