What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: फूलपुर और कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व सपा उम्मीदवारों को एक समान वोट मिलने का दावा फेक

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। नवंबर 2024 में महाराष्ट्र और झारखंड समेत उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर उपचुनाव हुआ था। इनमें यूपी की फूलपुर और कटेहरी विधानसभा सीटें भी शामिल थीं। अब इनको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें 24 नवंबर 2024 के न्यूजपेपर की कथित कटिंग को शेयर किया जा रहा है, जिसके अनुसार, फूलपुर और कटेहरी सीट पर भाजपा और सपा उम्मीदवारों को समान वोट मिले हैं।

कुछ यूजर्स इसको शेयर कर दावा कर रहे हैं कि ईवीएम की वजह से दोनों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को एक जैसे और सपा प्रत्याशियों को एकसमान वोट मिले हैं। इसके जरिए ईवीएम पर सवाल उठाए गए हैं।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा और सपा के उम्मीदवारों को मिले वोटों की संख्या अलग-अलग है। उनको एक समान वोट मिलने का दावा फेक है।

क्या है वायरल पोस्ट?

फेसबुक यूजर Ravish Kumar Supporter ने 3 दिसंबर को न्यूजपेपर की कटिंग को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“EVM का कमाल देखो भाजपा के दोनों जितने वाले प्रत्याशियों को एक जैसे वोट, वही विपक्ष के हारने वाले को भी एक जैसे वोट यह संयोग है या सहयोग है।”

न्यूजपेपर की कथित कटिंग में लिखा है कि फूलुपर से भाजपा के दीपक पटेल को 78289 और सपा मुज्तबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले हुए, जबकि कटेहरी से भाजपा के धर्मराज निषाद को 78289 और सपा की शोभावती वर्मा को 66984 वोट मिले हैं।

phulpur and katehari vidhan sabha bypoll result

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर फूलुपर और कटेहरी उपचुनाव के परिणाम को चेक किया। इसके अनुसार, फूलपुर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी दीपक पटेल जीते हैं। उनको 78289 वोट और सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 66984 वोट मिले हैं।

phulpur by election result 2024

कटेहरी विधानसभा सीट का रिजल्ट चेक करने पर पता चला कि यहां से भाजपा के धर्मराज निषाद को 104091 और सपा की शोभावती वर्मा को 69577 वोट मिले हैं।

katehari by election result 2024

इससे यह तो साबित हो गया कि दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा और सपा उम्मीदवारों को मिले वोटों की संख्या अलग-अलग है।

इसके बाद हमने वायरल पोस्ट वाले हिन्दुस्तान समाचार पत्र के मैनपुरी संस्करण (आर्काइव लिंक) को स्कैन किया तो उसमें दोनों सीटों पर सपा और भाजपा उम्मीदवारों को मिले मतों की संख्या में समानता दिखी।

phulpur and katehari vidhan sabha by election result 2024

हालांकि, इसके बाद के संस्करण में वोटों की संख्या को सही कर दिया गया।

phulpur and katehari vidhan sabha by election result 2024

इस बारे में हमने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी से संपर्क किया। उनका कहना है कि ईवीएम को लेकर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। फूलपुर और कटेहरी सीट से भाजपा उम्मीदवारों को एकसमान वोट नहीं मिले हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर इसका डाटा मौजूद है।

इससे पहले भी ईवीएम को लेकर कई फर्जी और भ्रामक दावों को शेयर किया जा चुका है। उनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

वोटों की संख्या को लेकर फर्जी दावा करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 17 हजार फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: फूलपुर और कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा व सपा उम्मीदवारों को एक समान वोट मिलने का दावा फेक appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments