What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: बांग्लादेश में बुर्का पहने ड्रग्स तस्करों के वीडियो को पुलवामा हमले के संदर्भ में किया जा रहा शेयर

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मियों को एक बुर्का पहने इंसान की तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है, जो पुरुष निकलता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत में किसी जगह का है, जहां बुर्के की आड़ में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल हो रहा वीडियो भारत का नहीं, बल्कि बांग्लादेश की घटना से संबंधित है, जहां बुर्के की आड़ में एक व्यक्ति ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था और जांच के दौरान पकड़ा गया था। 2021 की इस पुरानी घटना के वीडियो हालिया संदर्भ में भारत के नाम पर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘p.roy.3705157’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे से वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान संदर्भ में मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहले भी समान दावे के साथ वायरल हो चुका है। इससे पहले यह वीडियो अप्रैल महीने में वायरल हुआ था, जिसे विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में फेक पाया था। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

वास्तव में यह वीडियो मार्च 2021 का है, जब बांग्लादेश की पुलिस ने एक गर्भवती महिला बनकर ड्रग्स या नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था।  

‘Smile Tv Bangla’ नामक यू-ट्यूब चैनल पर भी हमें यह वीडियो मिला, जिसमें इसे बांग्लादेश की घटना बताया गया है।

हमारी पड़ताल से साफ और स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का न तो पुलवामा आतंकी हमले से कोई संबंध है और न ही यह भारत कि किसी घटना से संबंधित है। वायरल वीडियो को लेकर हमने बांग्लादेश के फैक्ट चेकर मोहम्मद शेख जमाल से संपर्क किया था और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया था, “यह वीडियो बांग्लादेश में हुई एक पुरानी घटना का है।”

बांग्लादेश से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवान मारे गए थे। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, हमले का आरोपी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का फिदायीन आदिल अहमद डार था।

वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब 80 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: बांग्लादेश में बुर्के की आड़ में महिला की वेशभूषा में ड्रग्स तस्करी के आरोप में पकड़े गए दो युवाओं के वीडियो को पुलवामा आतंकी हमले के संदर्भ में भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है।

The post Fact Check: बांग्लादेश में बुर्का पहने ड्रग्स तस्करों के वीडियो को पुलवामा हमले के संदर्भ में किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments