What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: कोच्चि के लुलु मॉल का पुराना वीडियो फिल्म ‘पठान’ के नाम से भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने के बाद भी विवादों में घिरी हुई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया में एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के भागलपुर के एक मॉल में शाहरुख खान की फिल्म के ओपनिंग शो पर भारी क्रेज और भीड़ देखने को मिली। 

विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो का बिहार से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो केरल के कोच्चि शहर में स्थित लुलु मॉल का है। मॉल में सेल लगी हुई थी, जिसके कारण आधी रात को खरीदारी करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी।

क्या हो रहा है वायरल ?

फ़ेसबुक यूजर इस्तेयाक हुसैन अंसारी ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को 26 जनवरी 2023 को शेयर किया है। यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, “भागलपुर में बायकॉट गैंग के कुछ लोगों ने पठान फिल्म के पोस्ट को फाड़ दिया था। अब ये देखिए पठान फ़िल्म ने भागलपुर में अपना जलवा बिखेरा दिया है। लोगों का ऐसा क्रेज़ पहले कभी नहीं देखा गया है। #Shahrukhkhan के लिए अविश्वसनीय है।”

पड़ताल 

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट द मिंट की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 10 जुलाई 2022 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, लुलु मॉल में उमड़ी भीड़ को लेकर लुलु मॉल के क्षेत्रीय निदेशक जॉय सदानंद का कहना है कि आधी रात को सेल रखने का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि जनता कम यातायात के साथ नाइटलाइफ़ का अनुभव उठा सके, ताकि लोग शांतिपूर्ण वातावरण में अपने जरूरी सामान की खरीदारी कर सकें। 

vishvasnews

लाइव मिंट की इस रिपोर्ट में 9 जुलाई, 2022 को पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा का एक ट्वीट भी लगाया गया है। ट्वीट में वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “क्यों आईफोन लॉन्च याद है? अब देखिए आधी रात को हमारे केरल के लुलु मॉल की खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़। 

vishvasnews

हमारी अब तक की पड़ताल से यह साफ होता है कि वायरल वीडियो पुराना है। यह वीडियो जुलाई 2022 का है, जबकि पठान फिल्म 25 जनवरी 2022 में रिलीज हुई है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे स्टोर पर पीले रंग का एक साइन बोर्ड लगा हुआ है, जिस पर लुलु मॉल कोच्चि लिखा हुआ है। इसके बाद हमने इसके बारे में सर्च करना शुरू किया। हमें लुलु मॉल की वेबसाइट मिली, जिसके लोगो साइन बोर्ड से मिलता-जुलता है। हमने वायरल वीडियो में नजर आ रहे स्टोर की पहचान करने के लिए इसके बारे में गूगल मैप पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो में नजर आ रहे स्टोर की कई तस्वीरें मिली।

vishvasnews
vishvasnews

अंत में विश्वास न्यूज ने पुष्टि करने के लिए, लुलु मॉल कोच्चि के जीएम – हरि सुहास से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “यह वीडियो फिल्म पठान के ओपनिंग डे का नहीं है। यह लुलु ऑन सेल के दिन का वीडियो है, जो कि जुलाई 2022 में हुई थी।”

विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के भागलपुर एडिटोरियल इंचार्ज संदीप कुमार से भी संपर्क किया।  उन्होंने हमें बताया, “भागलपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। भागलपुर में इतना बड़ा और इस तरह का कोई मोल नहीं है, यह दावा बिल्कुल गलत है।”

पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। इश्तियाक हुसैन अंसारी के सोशल स्कैन से पता चला कि वह पटना में रहते हैं और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए काम करते हैं। उनकी पोस्ट को 43 लोगों ने शेयर और 12 लोगों ने रि-शेयर किया है। साथ ही पोस्ट पर 12 लोगों ने कमेंट किया है।

The post Fact Check: कोच्चि के लुलु मॉल का पुराना वीडियो फिल्म ‘पठान’ के नाम से भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा शेयर appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments