नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर फ्री रिचार्ज स्कीम के नाम पर फर्जी दावे वायरल होते रहते हैं। इन लिंक को कभी प्रधानमंत्री योजना का बताया जाता है, तो कभी राजनीतिक पार्टियों के नाम से वायरल किया जाता है। इन लिंक्स का मकसद लोगों के साथ धोखाधड़ी करना और उनकी निजी जानकारी चुराना होता है।
हाल ही में ऐसे कई फर्जी दावे वायरल हुए, जिनमें तीन महीने का मुफ्त रिचार्ज और राजनीतिक दलों की ओर से फ्री मोबाइल रिचार्ज का वादा किया गया था। विश्वास न्यूज ने इन सभी दावों की गहराई से जांच की है और इन्हें पूरी तरह फर्जी पाया है।इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे वायरल फर्जी दावों के पीछे की सच्चाई बताएंगे।
पहली पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई, जिसमें दावा किया गया कि प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज मिल रहा है। पोस्ट में रिचार्ज 30 दिसंबर से पहले करवाने को कहा गया था। पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है, जिस पर क्लिक करने पर 84 दिन का फ्री रिचार्ज प्राप्त किया जा सकता है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला। पीएम मोदी की तरफ से इस तरह का कोई रिचार्ज नहीं दिया जा रहा है। लोग गलत पोस्ट शेयर कर रहे हैं। यूजर्स ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक्स पर क्लिक न करें।
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है:
दूसरी पोस्ट
लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया में एक मैसेज वायरल किया गया था। इसमें दावा किया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने और फिर से प्रधानमंत्री बनने की खुशी में पूरे भारत को 749 रुपये का तीन महीने का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं। इस मैसेज में एक लिंक को क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल मैसेज की पड़ताल की। दावा फर्जी निकला। ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। साइबर एक्सपर्ट्स इस लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह देते हैं। यह एक प्रकार का स्कैम है।
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है :
तीसरी पोस्ट
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई तरह के फर्जी पोस्ट वायरल हुए। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें कहा गया कि कांग्रेस सभी भारतीय यूजर्स को 719 रुपए का 84 दिनों का रिचार्ज मुफ्त में दे रही है, ताकि 2024 के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग कांग्रेस को वोट कर सकें और 2024 में कांग्रेस सरकार बन सके।
विश्वास न्यूज ने इस पोस्ट की जांच की और वायरल दावे को गलत पाया। कांग्रेस की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। एक्सपर्ट्स यूजर को इस लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह देते हैं।
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है :
चौथी पोस्ट
इससे पहले एक और पोस्ट वॉट्सऐप समेत सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म पर वायरल की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक दावा किया गया कि बीजेपी सभी भारतीय यूजर्स को 75 वां आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए और बीजेपी को वोट देने के लिए 3 महीने का फ्री रिचार्ज दे रही है।
विश्वास न्यूज ने इस पोस्ट की जांच की और वायरल दावे को गलत पाया। बीजेपी सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। एक्सपर्ट्स यूजर को इस लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह देते हैं।
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है :
पांचवीं पोस्ट
जैसा कि हमने बताया कि राजनीतिक पार्टियों के नाम से भी कई लिंक्स वायरल किए जाते हैं। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के नाम पर भी ऐसी ही एक पोस्ट शेयर की गई थी। दावा किया गया कि मायावती और उनकी पार्टी द्वारा सभी भारतीय यूजर्स को 349 रुपए का 28 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है, ताकि 2024 के चुनाव में लोग बहुजन समाज पार्टी को ”वोट” दें। कई यूजर्स ने इस दावे को सच मानकर शेयर किया।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट और उसके साथ किया जा रहा दावा दोनों फर्जी हैं। मायावती या उनकी पार्टी की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई गई है, जिसमें सभी भारतीय यूजर को मुफ्त रिचार्ज देने का वादा किया गया हो।
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ी जा सकती है:
राजनीतिक पार्टियों के नाम से ऐसे कई दावे है, जो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए। इन दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट के स्कैम सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
The post राजनीतिक दलों के नाम पर फ्री रिचार्ज के ये दावे हुए वायरल, पढ़ें रिपोर्ट appeared first on Vishvas News.
0 Comments