नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर सो रहे एक व्यक्ति के पास बारी-बारी से चीतों को आकर लेटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के एक मंदिर में चीते का परिवार पुजारी के पास आकर सोता है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा फर्जी है। वायरल किया जा रहा वीडियो साउथ अफ्रीका के चीता ब्रीडिंग सेंटर का साल 2019 का है। पांच साल पुराने वीडियो को राजस्थान का बताते हुए शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “ऐसी अफवाह थी कि राजस्थान के सिरोही गांव में पिपलेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी के पास तेंदुए का एक परिवार आकर सोता है। जैसे ही इसकी जानकारी सरकारी वन्य जीव विभाग को मिली तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. जरा इस खूबसूरत नजारे को देखिए”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें वायरल वीडियो 14 दिसंबर 2019 को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। कुल 6:23 मिनट के इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह साउथ अफ्रीका के चीता ब्रीडिंग सेंटर का वीडियो है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें ऑरिजिनल वीडियो डोल्फ सी वोल्कर नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 21 जनवरी 2019 को अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दी गई विस्तृत जानकारी में बताया गया, मुझे इन चीतों के साथ रातें गुजारने की विशेष अनुमति दी गई थी। ये चीते मुझ पर भरोसा करते हैं और मुझे पसंद करते हैं।
यह वीडियो इससे पहले सामान्य दावे के साथ अप्रैल 2024 और जनवरी 2022 में वायरल हुआ था उस वक्त हमने हमारे साथी दैनिक जागरण में उदयपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष शर्मा से संपर्क किया था। उन्होंने वीडियो के बारे में बात करते हुए बताया था कि वीडियो का राजस्थान से कोई संबंध नहीं है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। फेसबुक यूजर Sachin Meena (Manish sirra) को ढाई हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : राजस्थान में मंदिर के पुजारी के पास चीतों के सोने का दावा फर्जी, वीडियो दक्षिण अफ्रीका का है appeared first on Vishvas News.
0 Comments