नई दिल्ली (Vishvas News)। बांग्लादेश में सम्मिलित सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय दास की गिरफ्तारी और वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ शोषण की खबरों के बीच अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोगों को गोवंश को बुरी तरह मारते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है बांग्लादेश में इस्कॉन के काउ फार्म में बेजुबान गायों के साथ अत्याचार हो रहा है। वायरल वीडियो वहीं का है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि गोवंश के साथ अत्याचार करने वाली घटना पंजाब के जालंधर में हुई थी। इस वीडियो का बांग्लादेश से कोई संबंध नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर राम शंकर ने तीन दिसंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “हिन्दू क्या, बांग्लादेश में अब बेजुबान और निरीह गायें भी इनसे नहीं बचने वाली हैं । हिन्दू, गायों को जो माँ मानते हैं!! फिर ये अल्लाह के बंदे दिन-रात चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं कि उन्हें पैदा करने वाला अल्लाह सबसे महान है – अल्लाह वो अकबर….और नारा ए तकबीर…।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसे कई यूजर्स समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने बांग्लादेश के नाम पर वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें संबंधित वीडियो से जुड़ी कुछ खबरें और फेसबुक पोस्ट मिली। खबरिस्तानपंजाबी डॉट कॉम नाम की एक वेबसाइट ने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करते हुए अपनी खबर में घटना को पंजाब के जालंधर का बताया। इस खबर में बताया गया कि वायरल वीडियो को जमशेर डेयरी का बताया जा रहा है। इसमें तीन युवकों को एक सांड को बुरी तरह से मारते हुए देखा जा सकता है। यह खबर 27 नवंबर 2024 को पब्लिश की गई।
सर्च के दौरान पंजाब केसरी की वेबसाइट पर भी एक खबर मिली। 15 नवंबर 2024 की इस खबर में भी जमशेर डेयरी का जिक्र किया गया था।
ट्रिब्यून इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में बताया गया कि एनिमल प्रोटेक्शन फाउंडेशन के श्रीष्ट बक्षी के नेतृत्व में निवासियों के एक समूह ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की। लोगों की शिकायत के बाद जालंधर के सदर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 18 नवंबर को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 325 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। यह खबर 20 नवंबर 2024 को पब्लिश की गई।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, जालंधर के चीफ रिपोर्टर दिनेश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर के जमशेर डेयरी कॉम्पलेक्स में यह घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर ली थी।
उन्होंने विश्वास न्यूज के साथ एफआईआर की कॉपी भी साझा की। इसे नीचे देखा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में झूठा सांप्रदायिक दावा करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि राम शंकर नाम नाम का यह यूजर यूपी के गाजियाबाद में रहता है। इसे फेसबुक पर एक हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : बेजुबान जानवर के साथ अत्याचार का वीडियो बांग्लादेश का नहीं, झूठी सांप्रदायिक है वायरल पोस्ट appeared first on Vishvas News.
0 Comments