नई दिल्ली (Vishvas News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इसमें पीएम मोदी को ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ बोलते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस क्लिप को अभी की बताकर यह भ्रम फैला रहे हैं कि पीएम मोदी ने अमेरिका के चुनाव से पहले ही ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी कर दी थी।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। वायरल क्लिप 2019 के एक कार्यक्रम की है। उस वक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थे। पीएम मोदी ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार की बात कही थी। उसी कार्यक्रम से जुड़ी एक क्लिप को अब गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम हैंडल wesupportpushpendrakulshrestha ने छह नवंबर को एक क्लिप पोस्ट करते हुए दावा किया, “मोदी जी ने तो पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी अबकी बार Trump सरकार।”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है। इसे दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल क्लिप के आधार पर गूगल ओपन सर्च किया। हमें कई यूट्यूब चैनल पर वायरल क्लिप से जुड़ा असली वीडियो मिला। एनडीटीवी के यूट्यूब चैनल पर पांच साल पहले अपलोड एक रिपोर्ट में बताया गया कि ह्यूस्टन में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी शामिल हुए। इस वीडियो रिपोर्ट के अंत में पीएम मोदी को अबकी बार ट्रंप सरकार बोलते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो का बड़ा वर्जन हमें संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर मिला। 22 सितंबर 2019 को अपलोड इस वीडियो से पता चल कि हयूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के वक्त एनआरजी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। वीडियो में 6:55 मिनट के बाद वायरल क्लिप वाला हिस्सा देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच के दौरान भाजपा की सोशल मीडिया टीम के प्रदेश सह संयोजक शशि कुमार से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की वायरल क्लिप पांच साल से ज्यादा पुरानी है।
विश्वास न्यूज से बातचीत में दैनिक जागरण में अंतरराष्ट्रीय मामलों को कवर करने वाले वरिष्ठ पत्रकार जेपी रंजन ने भी वायरल क्लिप को पुराना बताया।
पड़ताल के अंत में इंस्टाग्राम यूजर की जांच की गई। सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को 1.61 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी की वायरल क्लिप पांच साल पुरानी है। वर्ष 2019 में पीएम मोदी ने अमेरिका के दौरे के वक्त अबकी बार ट्रंप सरकार कहा था। उस वक्त के वीडियो को हाल में हुए चुनाव से जोड़ते हुए गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
The post Fact Check : ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ बोलते पीएम मोदी का पांच साल पुराना वीडियो अब गलत संदर्भ के साथ वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments