What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट की यह तस्वीर करीब चार साल पुरानी है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। इनमें से एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप और एक अन्य शख्स की तस्वीर शेयर की जा रही है। कुछ यूजर्स इस तस्वीर के साथ दावा कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट ने व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ किया।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि डोनाल्ड ट्रंप और पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट की यह तस्वीर मई 2020 की है, जब व्हाइट हाउस में नेशनल डे ऑफ प्रेयर के अवसर पर धर्म गुरुओं ने प्रार्थना की थी। उस समय डोनाल्ड ट्रंप वहां के राष्ट्रपति थे। हाल में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता है, लेकिन अभी वे निर्वाचित राष्ट्रपति हैं। ट्रंप 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे, जिसके बाद वह आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे।

क्या है वायरल पोस्ट

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस तस्वीर को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया।

Donald Trump and Pujari Harish Brahmbhatt

फेसबुक यूजर Pandit Anil Rai ने 7 नवंबर को तस्वीर को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट जी व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करते हुए
डोनाल्ड ट्रम्प के आमंत्रण पर, जय दादा परसुराम”

Donald Trump and Pujari Harish Brahmbhatt

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। एलामी डॉट कॉम पर 7 मई 2020 को इस तस्वीर को अपलोड किया गया है। इसके बारे में लिखा है, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के दौरान 7 मई 2020 को बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट प्रार्थना करते हुए, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनको सुनते हुए।

Donald Trump and Pujari Harish Brahmbhatt

इससे यह तो साफ हो गया कि वायरल तस्वीर चार साल से ज्यादा पुरानी है। इसका हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।

7 मई को डोनाल्ड ट्रंप के एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि उन्होंने इस दिन को राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के रूप में नामित किया है।

8 मई को डोनाल्ड ट्रंप के एक्स हैंडल से राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के अवसर की एक वीडियो क्लिप पोस्ट की गई है। इसमें पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट के अलावा अन्य धार्मिक गुरु भी दिख रहे हैं।

वाशिंगटन पोस्ट के यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम की 8 मई 2020 को स्ट्रीमिंग की गई थी।

बीबीसी की वेबसाइट पर 7 नवंबर 2024 को छपी रिपोर्ट के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहीं।​ चुनाव के नतीजों में ट्रंप को जीत के लिए जरूरी वोट मिल चुके हैं। 78 साल के ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालेंगे। फिलहाल वह निर्वाचित राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को होगा। शपथ लेने के बाद ट्रंप आधिकारिक रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे।

donald trump presidential term

इस बारे में हमने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो में विदेश मामलों के जानकारी जेपी रंजन से संपर्क किया। उनका कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। उनको अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने भी बधाई दे दी है। उनका शपथ ग्रहण समारोह अगले साल जनवरी में होगा। वायरल तस्वीर हालिया नहीं है।

पुरानी तस्वीर को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। लखनउ के रहने वाले यूजर एक विचारधारा से प्रभावित हैं।

The post Fact Check: अमेरिका के व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप के साथ पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट की यह तस्वीर करीब चार साल पुरानी है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments