What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : आचार्य धर्मेंद्र का 2020 का अधूरा वीडियो हैदराबाद के नवाब के नाम से वायरल

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्‍स को भारतीय मुसलमानों और वामपंथियों के खिलाफ बोलते हुए देखा जा सकता है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को हैदराबाद के नवाब का बताकर शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्‍स आचार्य स्वामी धर्मेंद्र हैं। उनका वर्ष 2022 में ही निधन हो चुका है। वायरल इंटरव्‍यू वर्ष 2020 का है। इसे एक यूट्यूब चैनल ने लिया था। पूरे इंटरव्‍यू में से एक हिस्‍से को काटकर अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर आबिद खान ने एक वीडियो को पोस्‍ट करते हुए लिखा, “हैदराबाद के नवाब साहब का यह अक्षरश: सत्‍य कथन है।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे सामाममन दावे के साथ दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्‍ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो को ध्‍यान से स्‍कैन किया। हमें इसके ऊपर यूथ मीडिया टीवी का लोगो नजर आया। इसके आधार पर यूट्यूब पर इस चैनल को सर्च किया गया। हमें यूथ मीडिया टीवी के चैनल पर कीवर्ड से सर्च करने पर असली वीडियो मिला। 2 जनवरी 2020 को अपलोड इस वीडियो की अवधि 3:24 मिनट है।

इस वीडियो के कैप्‍शन में मुसलमानों और वामपंथियों के खिलाफ बोलते शख्‍स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इसके लिए हमें कमेंट सेक्‍शन को स्‍कैन करना शुरू किया। यहां किसी ने वीडियो में बोल रहे शख्‍स को आचार्य जी, महाराज जी जैसे शब्‍दों से संबोधित किया। हमें एक कमेंट से पता चला कि इनका पूरा नाम आचार्य धर्मेंद्र हैं।

इस क्‍लू के आधार पर हमने आचार्य धर्मेंद के बारे में गूगल ओपन सर्च किया। हमें इनके बारे में काफी विस्‍तार से जानकारी मिली। जागरण डॉट कॉम पर 19 सितंबर 2022 को पब्लिश खबर में बताया गया कि आचार्य स्‍वामी धर्मेंद्र का सितंबर 2022 में जयपुर में निधन हुआ। वे जयपुर के एसएमएस अस्‍पताल में भर्ती थे। आचार्य धर्मेंद्र राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हुए थे। विश्‍व हिंदू परिषद के प्रमुख नेताओं में शामिल आचार्य धर्मेद्र आंत की बीमारी से ग्रसित थे।

नीचे दिए गए कोलाज में साफ देखा जा सकता है कि हैदराबाद के नवाब के नाम से वायरल वीडियो में दिख रहे शख्‍स आचार्य धर्मेंद्र ही हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के अंत में दैनिक जागरण, जयपुर के वरिष्‍ठ संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्‍होंने भी जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्‍स आचार्य धर्मेंद्र है। उनका निधन हो चुका है।

फर्जी पोस्‍ट करने वाले यूजर की सोशल स्‍कैनिंग में पता चला कि इसे फेसबुक पर पांच हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक यूजर आबिद खान की प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के अनुसार, वह गाजियाबाद में रहता है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की जांच में हैदराबाद के नवाब के नाम पर वायरल पोस्‍ट फेक साबित हुई। जिस शख्‍स को हैदराबाद का नवाब बताया जा रहा है, वे विश्‍व हिंदू परिषद के नेता आचार्य धर्मेंद्र हैं। इनका वर्ष 2022 में ही निधन हो चुका है।

The post Fact Check : आचार्य धर्मेंद्र का 2020 का अधूरा वीडियो हैदराबाद के नवाब के नाम से वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments