What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: भारत के खिलाफ बोलते यह बच्चे पाकिस्तान के हैं, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर दो बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बच्चे को भारत के खिलाफ बोलते हुए देखा और सुना जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह बच्चे भारत के मदरसों के हैं। वहीं, इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भारत का समझते और शेयर करते हुए यूजर भारत में मदरसों पर पाबंदी लगाने की मांग भी कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। पाकिस्तान के वीडियो को भारत से जोड़ते हुए भ्रामक दावे के साथ फैला दिया गया है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “मदरसों से ही शुरूआत होती है, शरिया के साथ और फिर तैयार किया जाता है एक जेहादी और आतंकवादी जिसे शिक्षा के नाम पर सबसे पहला पाठ इस्लामीकरण का और काफिरों कि हत्या का पढ़ाया जाता है! उनकी तैयारी पूरी है l उनका बच्चा बच्चा भी ……. गजवा ए हिंद हिन्दुओ के हिन्दुस्तान को ……. इस्लामिक मुल्क मे तब्दील के लिए तैयार है l यह देख लो सेकुलर हिंदुओं मदरसो की तालीम की हकीकत l जिसके जरिए उनके बच्चों के दिमाग में क्या भरा जाता है। इसमे हमारी सत्कार भी दोषी है हिन्दुओ के कत्ल ए आम और हिंदुस्तान की बर्बादी के लिए हमारी सरकार हमारे टैक्स से करोड़ों का अनुदान मदरसो को देती है l जो इस पर रोक लगनी चाहिए। जिस देश मे यह सब खुले आम चल रहा हो, उस देश की बर्बादी आज नहीं तो कल तय है l देश में लाखों मदरसे आज भी इस्लामी देशों कि वित्तीय सहायता से इस जिहाद के कार्य में लगे हैं!! भारत सरकार को मदरसों की शिक्षा पद्धति को बदल देना चाहिए। जय हिंदू राष्ट्र।”

 पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।

पड़ताल

अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में एक शख्स के हाथ में माइक है, जो इन बच्चों से सवाल पूछता नजर आ रहा है। वहीं, माइक पर ‘D7 NEWS’ लिखा हुआ है।

इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और गूगल पर ‘D7 NEWS’ सर्च किया। सर्च किये जाने पर हमें ‘D7 NEWS PAKISTAN OFFICIAL‘  नाम का यह यूट्यूब चैंनल मिला। यहां पर अपलोड हुए वीडियो में वायरल वीडियो वाले शख्स को देखा जा सकता है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो को इस चैनल पर खोजा। सर्च में हमें 31 अगस्त 2024 को इसी वीडियो का बड़ा वर्जन अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो में रिपोर्टर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान को लेकर लोगों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इन्हीं में यह बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्टर लोगों से पूछता है, “उन्होंने बोला है कि पांच साल में हम भारत के सारे मुसलमानों को खत्म कर देंगे। क्या वो मुसलमानों का खात्मा कर सकते हैं.” इसी सवाल पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।”

वहीं, इस यूट्यूब चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसे पाकिस्तान से चलाया जाता है।

वायरल वीडियो के बारे में पुष्टि देते हुए पाकिस्तान के पत्रकार आदिल अली ने बताया कि यह यूट्यूब चैनल पाकिस्तान का ही है।

अब बारी थी फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से जुडी पोस्ट शेयर की जाती हैं।

The post Fact Check: भारत के खिलाफ बोलते यह बच्चे पाकिस्तान के हैं, वीडियो भ्रामक दावे से वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments