विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर हैं। इस बीच उन्होंने यूएई में बने हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया, यूएई सरकार के साथ द्विपक्षीय बैठक की और साथ ही साथ भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को भी संबोधित करने के साथ-साथ और भी कई महत्वपूर्ण चर्चाओं और गतिविधियों में हिस्सा किया। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यूएई के राष्ट्रपति को भगवा रंग के कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर यूएई के राष्ट्रपति ने भी भगवा रंग अपना लिया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल तस्वीर एडिटेड निकली। असली तस्वीर में यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद सफेद रंग के कपड़े पहने हुए हैं, जिसे एडिट कर भगवा रंग में बदल दिया गया है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर Madan Azad ने वायरल तस्वीर को 15 फरवरी 2024 को शेयर करते हुए लिखा “बंदे ने शेख को भी भगवा पहना दिया पर खुद ने कभी टोपी नहीं पहनी। बंदा खुद टोपी नही पहनता, लेकिन शेखों को भगवा पहनाकर आता है।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर एक बार पहले भी 2022 में वायरल हुई थी। उस समय भी विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर की जांच की थी। उस समय गूगल रिवर्स इमेज की सहायता से सर्च करने पर हमें असली तस्वीर साल 2019 में दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में प्रकाशित मिली थी, मगर यहाँ यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद ने भगवा नहीं, सफ़ेद रंग के कपड़े पहने थे। खबर में यूएई और भारत के मजबूत होते संबंधों के बारे में बताया गया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें असली तस्वीर राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी मिली थी। असली तस्वीर के साथ-साथ कई अन्य तस्वीरों को 25 अगस्त 2019 को ट्वीट किया गया था। तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, “मैत्री और सहयोग को बढ़ावा देने में भारतीय प्रधानमंत्री की भूमिका के लिए मोहम्मद बिन ज़ायद ने भारतीय प्रधानमंत्री को जायद पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के स्मरण में एक विशेष स्मारक टिकट का विमोचन किया गया।” यहाँ भी राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद ने भगवा नहीं, सफ़ेद रंग के कपड़े पहने थे।
हमें जांच के दौरान वायरल तस्वीर से जुड़ी एक रिपोर्ट अरेबियन बिजनेस की आधिकारिक वेबसाइट पर 25 अगस्त 2019 को प्रकाशित मिली थी। इस रिपोर्ट में असली तस्वीर को इस्तेमाल करते हुए बताया गया कि राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद ने पीएम मोदी को संयुक्त अरब अमीरात के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ से सम्मानित किया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो चीफ आशुतोष झा से भी संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था कि तस्वीर पुरानी है और एडिटेड है।
विश्वास न्यूज़ द्वारा 2022 में की गयी इस तस्वीर की पड़ताल को यहाँ पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में हमने इस तस्वीर को शेयर करने वाले पेज की जांच की। जांच में पता चला कि इस पेज को 7 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: पीएम मोदी के साथ भगवा कपड़े पहने खड़े यूएई के राष्ट्रपति की वायरल तस्वीर एडिटेड है appeared first on Vishvas News.
0 Comments