What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : ट्रैक्टर-ट्रॉली से शराब की बोतलें मिलने वाला यह वीडियो तीन साल पुराना है, इस किसान आंदोलन का नहीं

नई दिल्ली (विश्‍वास न्‍यूज)। न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों से जोड़कर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में टीवी 9 के रिपोर्टर को ट्रैक्टर-ट्रॉली से शराब की बोतलें ​निकालते हुए दिखाया गया है। इसमें रिपोर्टर दावा कर रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से ये बोतलें मिली हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे इस किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर कर रहे हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2021 में हुए किसान आंदोलन का है। करीब तीन साल पुराने इस वीडियो का हालिया किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर ने Utkal Thakor (आर्काइव लिंक) ने फार्मर प्रोटेस्ट 2024 के हैशटैग के साथ 14 फरवरी को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,

“सच में ये किसान आंदोलन ही है ??”

Farmers Protest 2024

एक्स यूजर @uncutversion123 (आर्काइव लिंक) ने भी इस वीडियो को फार्मर प्रोटेस्ट 2024 के हैशटैग के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस पर सर्च किया। जर्नलिस्ट अर्चना तिवारी (आर्काइव लिंक) के नाम से बने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को 14 फरवरी 2024 को पोस्ट किया गया है। यह वीडियो रवि भदौरिया के अकाउंट से लिया गया है।

रवि भदौरिया का एक्स हैंडल स्कैन करने पर हमें यह वीडियो 14 फरवरी को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया गया मिला। हालांकि, इसमें लिखा है कि यह वीडियो पिछले किसान आंदोलन का है। यूजर ने इसे पोस्ट कर किसानों पर निशाना साधा है।

टीवी 9 गुजराती के एक्स अकाउंट से इस वीडियो को 26 जनवरी 2021 को पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया गया है। इसमें लिखा है कि पुलिस ने दिल्ली में ट्रैक्टर से शराब की बोतलें बरामद की हैं।

इस बारे में हमने टीवी 9 के पत्रकार मनीष रंजन से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उनका कहना है, “वीडियो में दिख रहे रिपोर्टर का नाम रवि भदौरिया है। यह वीडियो 2021 में हुए किसान आंदोलन का है।

हालिया किसान आंदोलन को लेकर और भी कई वीडियो वायरल हुए हैं। विश्‍वास न्‍यूज उनकी पड़ताल कर सच्चाई सामने ला चुका है। फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।

पुराने वीडियो का हालिया समझकर शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। गुजरात के बायड के रहने वाले यूजर के 7 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check : ट्रैक्टर-ट्रॉली से शराब की बोतलें मिलने वाला यह वीडियो तीन साल पुराना है, इस किसान आंदोलन का नहीं appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments