नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इनदिनों मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। अब एक वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे थे। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की तो दावा फर्जी साबित हुआ। पीएम मोदी कभी भी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं। वायरल वीडियो में पीएम मोदी का नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए झूठ फैलाने की कोशिश की गई है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर पंकज पंचाल ने 27 जनवरी को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, ‘बागेश्वर धाम गए थे मोदी जी।’
वायरल दावे को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे वायरल कर रहे हैं। इसके आकाईव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने जांच की शुरुआत गूगल ओपन सर्च टूल से की। सबसे पहले वायरल वीडियो के आधार पर कीवर्ड टाइप करके सर्च किया गया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि कर सके कि पीएम मोदी बागेश्वर धाम गए हों। यदि पीएम मोदी वहां गए होते तो यह खबर जरूर मीडिया की सुर्खियां बनती।
पड़ताल में पता चला कि पीएम मोदी की जिस तस्वीर का इस्तेमाल वीडियो के थंबनेल में किया गया, वह कहां की है। गूगल लेंस और गूगल रिवर्स इमेज के जरिए हम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल तक पहुंचे। यहां आठ साल पहले अपलोड एक वीडियो मिला। इसमें पीएम मोदी का हेयर स्टाइल, जैकेट और हाथ में बंधा हुआ काला धागा वायरल वीडियो जैसा ही था। यह वीडियो उस वक्त का है, जब मोदी 24 सितंबर 2014 को कनार्टक के तुमकुर के सिद्धगंगा मठ में श्री शिवकुमार स्वामी से मुलाकात करने पहुंचे थे।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए धीरेंद्र शास्त्री के सहयोगी सुंदर लाल रायकर से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो फर्जी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम नहीं आए हैं।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर पंकज पंचाल के अकाउंट से हमें कोई खास जानकारी नहीं मिली।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि बागेश्वर धाम में पीएम मोदी के नाम से वायरल दावा फर्जी है। पीएम मोदी कभी भी बागेश्वर धाम नहीं गए हैं। वायरल वीडियो में पीएम मोदी और उनकी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करके भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
The post Fact Check : पीएम मोदी के बागेश्वर धाम जाने की बात झूठी, वायरल पोस्ट में नहीं है सच्चाई appeared first on Vishvas News.
0 Comments