नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़) सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहाँ उनके आसपास भीड़ नजर आ रही है। इसी बीच एक युवक रणबीर से साथ सेल्फी लेता है और तभी वह फैन के हाथ से फ़ोन लेकर फ़ेंक देते हैं। अब इस वीडियो को असल मामला समझते हुए यूजर शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि रणबीर ने गुस्से में फैन का फ़ोन फ़ेंक दिया। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो एक फ़ोन के प्रमोशन का हिस्सा था।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘Angry Ranbir Kapoor Throws Fan’s Phone As He Tries To Click Selfie’.
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया। सर्च में एनडीटीवी की 28 जनवरी की एक रिपोर्ट मिली। खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फैन का फ़ोन फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह प्रमोशन का हिस्सा है।
इस खबर में हमें ओप्पो का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें वायरल वीडियो से ही मिलता-जुलता एक वीडियो मिला।
जागरण इंग्लिश की वेबसाइट पर भी इसी वीडियो से जुड़ी खबर मिली और यहाँ भी वायरल वीडियो को फ़ोन का प्रमोशन बताया गया है।
viralbhayania और ओप्पो इंडिया का इंस्टाग्राम पर वीडियो का फुल वर्जन मिला, जहाँ बाद में रणबीर कपूर युवक को ओप्पो फोन देते हुए दिखे। दिए गए कैप्शन के मुताबिक, यह ऑप्पो के RENO 8T का प्रमोशनल वीडियो है।
इस बारे में अधिक पुष्टि के लिए हमने मुंबई में दैनिक जागरण की संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से बात की। श्रीवास्तव ने बताया कि यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, लेकिन यह फ़ोन का प्रमोशनल वीडियो है।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि पेज को 3 लाख से ज़्यादा लोग फॉलो करते हैं।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि फैन का फ़ोन फेंकते हुए रणबीर कपूर का वायरल वीडियो प्रमोशन का एक हिस्सा था।
The post Fact Check: फैन का फ़ोन फेंकते रणबीर कपूर का वीडियो प्रमोशनल है, असल वाकया समझते हुए किया जा रहा वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments