What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: ACP Pradyuman का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम के निधन की अफवाह वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। टीवी सीरियल सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम को लेकर एक पोस्ट शेयर की जा रही है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स शिवाजी साटम और अभिनेता दयानंद की तस्वीरों के कोलाज को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि शिवाजी का निधन हो गया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि शिवाजी साटम के निधन की पोस्ट कोरी अफवाह है। वह कुशल हैं। इससे पहले भी उनके निधन को लेकर अफवाह वायरल हो चुकी है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Prity Kumari (आर्काइव लिंक) ने 19 जनवरी को कोलाज को शेयर किया। इस पर लिखा है,

एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी का हुआ निधन

ACP Pradyuman shivaji satam news

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। इसमें हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके। हां, 20 दिसंबर 2016 को न्यूज 18 में छपी खबर के अनुसार, टीवी सीरियल सीआईडी (CID) के किरदार एसीपी प्रद्युमन की मौत होने वाली है। शिवाजी साटम इस किरदार को निभा रहे हैं। 26 दिसंबर को आने वाले एपिसोड में एसीपी को दिल का दौरा पड़ने वाला है। वह अब आगे सीआईडी में नजर नहीं आएंगे।

ACP Pradyuman shivaji satam news

20 दिसंबर 2016 को फर्स्टपोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, 16 दिसंबर 2016 के बाद से अफवाहें फैलने लगी कि शो बंद होने जा रहा है। साथ ही एसीपी प्रद्युमन का अंत हो जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 दिसंबर की रात को आने वाले टीवी शो में एसीपी के किरदार की हार्टअटैक से मौत दिखाई जाएगी। खबर फैलने के बाद लोगों में भ्रम फैल गया कि किरदार एसीपी नहीं बल्कि शिवाजी साटम का निधन हो गया है। इसके बाद साटम ने अपने एक इंटरव्यू के लिंक को रीट्वीट किया, जिसमें उन्होंने वायरल खबरों को अफवाह बताते हुए खुद के कुशल होने की जानकारी दी।  

ACP Pradyuman shivaji satam news

इसके बाद हमने शिवाजी की वायरल फोटो को गूगल रिवर्सज इमेज से सर्च किया। छह साल पहले दैनिक भास्कर में पब्लिश एक खबर में इस फोटो का इस्तेमाल किया गया है। खबर के मुताबिक, सीरियल CID के किरदार एसीपी प्रद्युमन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाएगी। एसीपी की मौत वाला एपिसोड 26 दिसंबर को आएगा।

ACP Pradyuman shivaji satam news

शिवाजी साटम के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर 20 जनवरी को शाम करीब 4 बजे एक पोस्ट की गई है। इसके गाने के वीडियो का यूट्यूब लिंक शेयर किया गया है।

ACP Pradyuman shivaji satam news

अभिनेता के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से भी 19 जनवरी को एक खबर का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया गया है।

ACP Pradyuman shivaji satam news

इस बारे में अधिक पुष्टि के लिए हमने मुंबई में दैनिक जागरण की संवाददाता स्मिता श्रीवास्तव से बात की। उनका कहना है,’ऐसा कुछ भी नहीं है। सेाशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फेक है।

फर्जी दावा करने वाले फेसबुक पेज Prity Kumari को हमने स्कैन किया। 29 सितंबर 2022 को बने इस पेज के करीब 17 हजार फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: ACP Pradyuman का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम के निधन की अफवाह वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments