Ram Bharat Milap in Arrah:नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में भरत मिलाप का हुआ आयोजन
चाक-चौबंद दिखा पुलिस-प्रशासन, गश्त लगाते रहें पुलिस अफसर
खबरे आपकी:आरा। नगर रामलीला समिति की तत्वावधान में रामलीला एवं रावण पुतला दहण के पश्चात् प्राचीन परंपरा के अनुसार भरत मिलाप झांकी रविवार को रामलीला मैदान से निकाली गयीं। प्रभु श्रीराम, भाई लक्ष्मण का भरत एवं शत्रुघ्न के साथ मिलाप होतें ही राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गयीं। लोग झुमने लगें और इसी के साथ भलत मिलाप झांकी में रथ पर सवार मां सीता प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व वीर हनुमान विराजमान होकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला समिति द्वारा रात्रि 10 बजे रामलीला मैदान रमना से भव्य झांकी शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर के जैन स्कूल, टाऊन थाना, चित्रटोली रोड़, धर्मन चौक, महादेवा, बड़ी मठिया, सदर अस्पताल, शिवगंज, जेल रोड़, गोपाली चौक, शीशमहल चौक, आरण्य देवी, चौक आर्य पथ होतें हुए रामगढ़िया पहूंच कर आरती पूजन के साथ संपन्न हुआ।
Ram Bharat Milap in Arrah:भिन्न-भिन्न प्रकार का आकर्षक झांकी निकाली गई
भरत मिलाप झांकी में विराजमान श्रीराम दरबार की आरती व स्वागत हेतु जगह-जगह महिलाएं, पुरूष व बच्चे उपस्थित थे। लोग पुष्प वर्षा कर रहे थें। वहीं शहर के विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार का आकर्षक झांकी निकाली गई थीं, जो बहुत ही मनोहर था। झांकी को देखने शहर के अलावे ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग भी उपस्थित थें। इस दौरान नगर थाना इंचार्ज अनिल कुमार सिंह, नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार मुस्तैद रहें। उपाध्यक्ष शंभुनाथ केशरी ने कहा कि आज भरत मिलाप में शामिल आकर्षक झांकी को निर्णायक मंडल द्वारा चयनित झांकी को राम राज्यगद्दी 11 अक्टूबर को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के अलावे सभी झांकी को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर झांकी में अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, सचिव शंभु नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, शंभुनाथ केशरी, सन्नी शाहबादी, सह सचिव विष्णु शंकर, मीडिया प्रभारी आनंद कुमार, राजेश कुमार, राहुल बदलानी, गौतम कुमार राजा, संतोष पब्लिसिटी, राजन नैयर, मुन्ना सोनी, सुनील कुमार, विभू जैन, सरोज सिंह, नवीन प्रकाश, हर्ष राज, मंगलम, विशाल कुमार, विशाल सिंह, सोनु कुमार, आशीष कुमार, आयुष सिंह, दिपक सिंह, राजेन्द्र सिंह, सोनु गुप्ता, शालू चौरसिया, बब्लू कुमार, अविनाश प्रसाद, उमाशंकर सिंह उर्फ मिठाई लाल, आदित्य सिंह, रानु ,शुभम कुमार, रविशंकर सिंह, बुटाई जी, इन्द्र कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।
The post अनूज भरत से मिलकर गदगद हुए भगवान श्री राम appeared first on खबरें आपकी.
0 Comments