What's Hot

6/recent/ticker-posts

मां का बीपी नापकर कागज के बदले हाथ पर लिखा,पुत्र ने किया स्टेट हाईवे जाम

Bihiya State Highway block:स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा बदसलूकी करने को लेकर किया सड़क जाम

खबरे आपकी जितेंन्द्र कुमार:बिहिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया के स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षा गार्डों द्वारा बदसलूकी व मारपीट किये जाने को लेकर एक युवक ने अपने साथियों के साथ बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे 102 को बिहिया नगर स्थित आरओबी के समीप सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया।सड़क जाम के कारण स्टेट हाईवे पर लगभग एक घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही जिससे अफरा-तफरी मची रही। बाद में मौके पर पहुंची बिहिया पुलिस ने युवक व उसके साथियों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

Bihiya State Highway block:स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही – युवक ने किया बिहिया स्टेट हाईवे ब्लॉक

जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावां गांव स्थित लाल टोला निवासी अरविंद यादव रविवार की शाम अपनी बीमार मां को इलाज के लिए बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गये थे। युवक ने डॉक्टर व कर्मियों पर इलाज का पूर्जा नहीं बनाने और उनकी मां का बीपी नापकर कागज के बदले हाथ पर लिख दिये जाने का आरोप लगाया।

युवक का कहना था कि इसका विरोध करने पर स्वास्थ्यकर्मियों व सुरक्षा गार्डों ने उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की।वहीं स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने युवक द्वारा लगाये गये आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि आरोपों की जांच की जाएगी।अगर ऐसा मामला पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

The post मां का बीपी नापकर कागज के बदले हाथ पर लिखा,पुत्र ने किया स्टेट हाईवे जाम appeared first on खबरें आपकी.

Post a Comment

0 Comments