Amrita Devi dies in Kayamnagar road accident:इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में तोड़ा दम
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
गीधा ओपी क्षेत्र के कायमनगर के समीप रविवार की दोपहर घटी घटना
खबरे आपकी:आरा। आरा-पटना नेशनल हाईवे पर जिले के कोई और थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत कायमनगर के समीप रविवार की दोपहर बेलगाम बस ने बाइक सवार चिकित्सक व उनकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। जबकि चिकित्सक पति मामूली रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया। वही घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा।
जानकारी के अनुसार मृतका टाउन थाना क्षेत्र मीरगंज पानी टंकी बिहार कॉलोनी वार्ड नंबर 7 निवासी डॉ. सत्येंद्र कुमार की 29 वर्षीया पत्नी अमृता देवी हैं। जबकि जख्मी मृतका के पति डॉक्टर सत्येंद्र कुमार का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया।
Amrita Devi dies in Kayamnagar road accident:बेलगाम बस ने बाइक मे मारी टक्कर
इधर मृतका के पति डॉ.सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह रविवार की दोपहर स्कूटी पर सवार होकर अपनी पत्नी अमृता देवी के साथ गीधा ओपी क्षेत्र के बीरमपुर गांव एक आदमी से मिलने गए थे। जब वापस मिलकर घर लौट रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रही बेलगाम बस ने पहले हॉर्न दिया। अभी वह अपनी बाइक साइड ही कर रहे थे। तभी बेलगाम बस ने उनके बाइक टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े। उसी दौरान बस का पिछला चक्का उनकी पत्नी के दाहिने जांघ पर चढ़ गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के निजी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक पटना रेफर कर दिया गया था।
हालांकि वह अपनी पत्नी को अभी इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे। तभी सड़क जाम होने के कारण उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसके बाद वह उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।
बताया जाता है कि मृतका के पति डॉ. सत्येंद्र कुमार महावीर टोला स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक चलाते हैं। मृतका को दो पुत्र मानव,अभिमान एवं पुत्री खुशी है। घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
The post बेलगाम बस ने बाइक सवार चिकित्सक दंपति को मारी टक्कर, पत्नी की मौत appeared first on खबरें आपकी.
0 Comments