Arrah Devi Jagran:अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने भगवा ध्वज दिखा कर किया रवाना
खबरे आपकी: आरा। शहर के रामलीला मैदान में नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले भव्य देवी जागरण के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार रथ रवाना किया गया। नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने भगवा ध्वज दिखाकर कर प्रचार रथ को रवाना किया।
Arrah Devi Jagran:गायिका अनुपमा यादव एवं अन्य कलाकारों का आगमन
इस मौके पर अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगामी 11 अक्टूबर को नगर रामलीला समिति द्वारा 17 दिवसीय आयोजन के समापन व राम राजगद्दी के पावन अवसर पर माता के जगराते का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बीकानेर (राजस्थान) के प्रसिद्ध गायक अजय सिंह, गोरखपुर की गायिका अनुपमा यादव, हिसार (हरियाणा) की प्रसिद्ध झांकी के साथ देश के अन्य राज्यों के कलाकारों का आगमन हो रहा है।
भक्तों की व्यवस्था हेतु भव्य पंडाल, समुचित लाईट व बेहतरीन सांऊड के साथ पीने का पानी, प्रसाधन, व सुरक्षा का भी खास इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही कई गणमान्य अतिथि का भी आगमन हो रहा है। जगराते की सफलता हेतू तैयारी समिति के पदाधिकारियों के द्वारा दिन-रात मेहनत किया जा रहा है।
इस अवसर पर महासचिव शंभु नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद, सह सचिव विष्णु शंकर, उपाध्यक्ष शंभुनाथ केशरी, सन्नी शाहबादी, मिडिया प्रभारी आनंद कुमार, सदस्य राघवेन्द्र नारायण, विकास, शिवानंद पांडेय, अमित सोनी, आलोक अंजन, राजीव रंजन, संजीव पांडेय, आदित्य सिंह, शुभम कुमार, अनिल सिंह, चंदन कुमार उपस्थित थें।
The post भव्य देवी जागरण के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार रथ रवाना appeared first on खबरें आपकी.
0 Comments