What's Hot

6/recent/ticker-posts

युवती की हत्या का डेढ़ साल बाद खुलासा: मुख्य कातिल गिरफ्तार

Jamuaw girl murder exposed: संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव से पकड़ा गया आरोपित

  • 29 मार्च 2021 की रात घर से गायब युवती की गला घोंट की गयी थी हत्या 
  • लोकल इनपुट के आधार पर हत्या में शामिल मुकेश कुमार की हुई पहचान

खबरे आपकी आरा: भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में युवती की हत्या करते हुए पुलिस द्वारा मुख्य कातिल को गिरफ्तार कर लिया है। वह जमुआंव गांव का रहने वाला मुकेश कुमार है। पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या में संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है।

Jamuaw girl murder exposed:कातिल जमुआंव के मुकेश कुमार की हुई पहचान

एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल 30 मार्च की सुबह जमुआंव गांव निवासी एक युवती की हत्या कर फेंका गया शव बरामद किया गया था। उसके बाद से हत्या का खुलासा करने और घटना में शामिल अपराधियों की धरपकड़ को लेकर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी। टीम द्वारा तकनीकी जांच और लोकल इनपुट के आधार पर हत्या में शामिल जमुआंव के मुकेश कुमार की पहचान की गयी। उसके बाद गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया।

टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा, दारोगा अरविंद कुमार और मनीष कुमार शामिल थे। बताया जा रहा है कि जमुआंव गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी की 18 वर्षीय पुत्री शाहजहां खातून 29 मार्च की रात अपनी मां के साथ सोयी थी। देर रात वह अचानक गायब हो गयी थी। तीस मार्च की दोपहर उसका शव बरामद किया गया था। उसे लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी।

पढ़े :- सीरियल किलर के नाम से चर्चित है पवन,दर्ज है दो दर्जन अपराधिक मामले

The post युवती की हत्या का डेढ़ साल बाद खुलासा: मुख्य कातिल गिरफ्तार appeared first on खबरें आपकी.

Post a Comment

0 Comments