नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पश्चिम बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान के कथित वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें उनको मस्जिद के लिए 10 और 25 करोड़ रुपये दान देने का वादा करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के हवाले से कुछ अन्य यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सलमान और शाहरुख ने मस्जिद के लिए दान देने का वादा किया है, जबकि कुछ दावा कर रहे हैं कि उन्होंने दान दे दिया।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की, तो पता चला कि ये वीडियो एआई की मदद से बनाए गए हैं। इनमें असली वीडियो में एआई क्लोन आवाज को अलग से जोड़ा गया है। इनके साथ वायरल हो रही तस्वीर भी एआई निर्मित निकली। इन्हें झूठ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट?
इंस्टा यूजर my_mini_vlog_0786 ने 6 दिसंबर को सलमान खान का कथित वीडियो शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। इसमें उनको कहते हुए दिखाया गया है, “मैं एक बात बिल्कुल क्लीयर कर देना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल में जो बाबरी मस्जिद बनने जा रही है, उसके लिए मैं 10 करोड़ रुपये देने को पूरी तरह से तैयार हूं। और किसी भी वक्त ज्यादा मदद की जरूरत पड़ती है तो उससे भी बड़ा कदम उठाने को तैयार हूं। भाई बात पैसे की नहीं है, बात इरादों की है। और इस बार बाबरी मस्जिद बनकर ही रहेगी। अगर कोई रोकने की कोशिश करेगा, तो उसे भी समझ आ जाएगा कि सलमान खान जब कोई नेक काम के लिए खड़ा हो जाता है तो फिर पीछे नहीं हटता।“
इसके साथ में वीडियो पर लिखा है, “6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में रखी जाएगी बाबरी मस्जिद की नींव।“

एक अन्य इंस्टा यूजर ayubeditz ने 7 दिसंबर को शाहरुख का कथित वीडियो शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है, “बाबरी मस्जिद के लिए शाहरुख़ खान का 25 करोड़ की मदद।“
वीडियो में शाहरुख को कहते हुए दिखाया गया है, “देखिए मैं बहुत सीधी बात करता हूं, अगर बाबरी मस्जिद के लिए मदद की जरूरत है, तो मैं उसके लिए 25 करोड़ रुपये देने को तैयार हूं। और यह रकम मेरे लिए एक दान नहीं, बल्कि एक भरोसा है। हम मिलकर जो नेक काम करते हैं, वो पूरा होता ही है। मस्जिद का काम शांति, एकता और मोहब्बत की मिसाल है। और मैं चाहता हूं कि यह काम पूरी इज्जत और पूरी ताकत के साथ हो।“
इसके साथ में शाहरुख की एक कथित तस्वीर भी मर्ज की गई है, जिसमें उनको 25 करोड़ रुपये का चेक लिए हुए दिखाया गया है।

पड़ताल
वायरल दावों की जांच के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया लेकिन ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावों की पुष्टि हो सके।
इसके बाद हमने सलमान और शाहरुख के दावों को अलग-अलग चेक किया।
पहले हमने सलमान खान के सोशल मीडिया हैंडल्स को स्कैन किया। सलमान के एक्स अकाउंट पर 15 नवंबर के बाद कोई पोस्ट नहीं की गई है। वहीं, इंस्टा और फेसबुक पर भी ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
हमने सलमान खान के वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। सलमान के इंस्टा अकाउंट से 2 मई को पोस्ट वीडियो और वायरल वीडियो में समानताएं दिखीं। वायरल वीडियो में असली वीडियो को जूम करके दिखाया गया है।

असली वीडियो में सलमान गैर हिंदी भाषा में महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं। इसमें कहीं भी वायरल वीडियो वाला बयान नहीं है।
वायरल वीडियो में एआई से छेड़छाड़ की संभावनाओं को देखते हुए हमने इसे aurigin.ai से चेक किया। इसमें इसे 100 फीसदी एआई निर्मित बताया गया।

हमने वीडियो के ऑडियो को इनविड टूल के जरिए हिया से चेक किया। इसमें इसे 52 फीसदी एआई संभावित बताया गया है।

इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो एआई निर्मित और एडिटेड है।
इसके बाद हमने शाहरुख खान को लेकर किए जा रहे दावे के बारे में जानने के लिए उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को स्कैन किया। उनके एक्स, इंस्टा और फेसबुक पर ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।
हमने वायरल वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया, तो पिंकविला के यूट्यूब चैनल पर 1 दिसंबर 2022 को अपलोड वीडियो मिला। इसमें शाहरुख ‘डंकी’ फिल्म की शूटिंग लोकेशन के बारे में जानकारी देते हुए दिख रहे हैं।
इसमें और वायरल वीडियो क्लिप में लोकेशन और शाहरुख की ड्रेस एक ही है।

हमने वीडियो में एआई से छेड़छाड़ की संभावना को देखते हुए उसे aurigin.ai से चेक किया तो इसमें उसे एआई संभावित बताया गया, जबकि हिया ने इसके ऑडियो को 90 फीसदी एआई संभावित बताया।
पोस्ट के साथ दी गई तस्वीर को हमने हाइव मॉडरेशन से चेक किया। उसमें इसके एआई निर्मित होने की 86 फीसदी से अधिक संभावना जताई गई।

इससे पता चलता है कि शाहरुख का वायरल वीडियो और तस्वीर एआई निर्मित हैं। असली वीडियो में एआई क्लोन आवाज को अलग से जोड़ा गया है।
इस बारे में हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि सलमान और शाहरुख ने ऐसा कोई एलान नहीं किया है।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 6 दिसंबर को प्रकाशित खबर के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखीं।
इसके बाद हमने वीडियो को झूठे दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। इससे शाहरुख का एआई क्रिएटेड वीडियो भी शेयर किया गया है।
The post Fact Check: एआई निर्मित हैं शाहरुख और सलमान के ‘बाबरी मस्जिद’ को दान देने के दावे से वायरल वीडियो appeared first on Vishvas News.
0 Comments