What's Hot

6/recent/ticker-posts

साइबर सुरक्षित: जानिए, क्या होता है रोमांस स्कैम?

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही साइबर क्राइम का ग्राफ साल दर साल बढ़ रहा है। साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। अपराधी लोगों का भरोसा जीतकर उन्हें ठग रहे हैं। आइए, इस रिपोर्ट में रोमांस स्कैम पर नजर डालते हैं-

फेक प्रोफाइल बनाकर जीतते हैं भरोसा

रोमांस स्कैम में साइबर अपराधी लोगों का भरोसा जीतकर उनसे धोखाधड़ी करते हैं। इसके लिए वे फेक प्रोफाइल बनाते हैं और अक्सर एआई इमेज का इस्तेमाल करते हैं।

Romance scam case India

​भरोसा जीतकर मांगते हैं पैसा

साइबर अपराधी पहले तो लोगों का भरोसा जीतकर उनके ​करीब आते हैं और बाद में किसी न किसी बहाने से उनसे पैसे मांगते हैं।

Romance scam case India

केस स्टडी

आइए, इस तरह के कुछ मामलों पर नजर डालते हैं।

Romance scam case India

क्या कहते हैं आंकड़े?

एफबीआई की एजेंसी इंटरनेट क्राइम कम्प्लेंट सेंटर (IC3) के आंकड़े डराने वाले हैं।

Romance scam case India

इनकी पहचान कैसे करें?

आइए, देखते हैं कि इन स्कैमर्स की पहचान कैसे करें।

Romance scam case India

सावधान रहें

सतर्क रहकर इस तरह की ठगी से बचा जा सकता है।

Romance scam case India

शिकायत करें

अगर ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत साइबर सेल या पुलिस से शिकायत करें।

Romance scam case India

The post साइबर सुरक्षित: जानिए, क्या होता है रोमांस स्कैम? appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments