नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सावन माह में कांविड़यों से संबंधित कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कुछ यूजर्स पुरानी और असंबंधित पोस्ट शेयर कर भ्रम फैलाने की कोशिश भी कर रहे हैं। ऐसी ही एक तस्वीर की पड़ताल विश्वास न्यूज कर चुका है।
अब सोशल मीडिया पर दो वीडियो को शेयर किया जा रहा है। इनमें से एक वीडियो में कुछ लोगों को सड़क पर दूध को फेंकते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ में यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अलवर में कांवड़ियों को टक्कर मारने से नाराज लोगों ने गाड़ी में रखा दूध बहा दिया। वहीं, दूसरे वीडियो में कुछ युवक हाईवे पर तोड़फोड़ करते हुए दिख रहे हैं। इन्हें कुछ यूजर्स हालिया बताकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि अलवर में कांवड़िए को टक्कर लगने के बाद दूध फेंकने के दावे से वायरल वीडियो गुजरात का है, जहां दूध की कीमतों को लेकर पशुपालकों ने साबर डेयरी के बाहर प्रदर्शन किया था। वहीं, हाईवे पर तोड़फोड़ करने वाला वीडियो पिछले साल से इंटरनेट पर मौजूद है। हालांकि, यह किस मामले और कब का है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
वायरल पोस्ट
इंस्टाग्राम यूजर shadabtrend ने 20 जुलाई को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “अलवर में कावड़ियों के टकर – मारने से अलवर के लोग ने गुस्से में सारा दूध गिरा दिया”

फेसबुक यूजर vishusinghal.journalist ने हाईवे पर तोड़फोड़ करते लोगों का वीडियो 2025 की कांवड़ यात्रा से जोड़ते हुए शेयर (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर लिखा है, “कावड़ियों ने पहुंचाया सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए वीडियो हुआ वायरल, नाइन के पोस्टर लगेंगे ना उन से सरकारी संपत्ति के नुकसान की वसूली होगी एक देश के नागरिकों केलिएदोकानून”

पड़ताल
वायरल दावों की जांच के लिए हमने दोनों वीडियो को एक-एक करके चेक किया।
पहला वीडियो
सड़क पर दूध फैलाते लोगों के वीडियो का कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च करने पर यह हमें एक्स यूजर आवेश तिवारी के अकाउंट पर मिला। इसे 20 जुलाई को पोस्ट करते हुए जानकारी दी गई है कि यह वीडियो गुजरात के साबरकांठा का है, जहां डेसरी किसान दूध खरीद का मूल्य बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
अहमदाबाद मिरर की वेबसाइट पर 17 जुलाई को छपी खबर में वायरल वीडियो से संबंधित तस्वीर को अपलोड किया गया है। खबर के मुताबिक, साबरकांठा और अरावली जिलों में दूध की कीमतों को लेकर पशुपालक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान साबर डेयरी के बाहर पशुपालकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। तीन दिन से जारी आंदोलन हिंसा के दौरान एक किसान की मौत के बाद और तेज हो गया है। पूर्व विधायक जशु पटेल समेत 74 नेताओं और 1 हजार से ज्यादा अज्ञात प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया गया है। अरावली के मेधासन, खंभीसर, हफ्साबाद, शिनावाड़, बुटल, कोलवाड़ा, नवगाम और अक्रूंद सहित कई गांवों के पशुपालकों ने विरोध में दूध को सड़कों पर बहा दिया।

18 जुलाई को टीवी 9 गुजराती के एक्स अकाउंट से भी इस वीडियो को गुजरात में दूध कीमतों को लेकर हुए प्रदर्शन का बताया गया है।
दैनिक जागरण गुजराती की वेबसाइट पर भी इस खबर को देखा जा सकता है।

इस बारे में हमने सहयोगी दैनिक जागरण गुजराती के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया से संपर्क कर उनके साथ वीडियो शेयर किया। उनका कहना है कि साबरकांठा में साबर डेरी और पशुपालकों के बीच दूध के दाम को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में पशुपालकों ने दूध सड़क पर फेंककर विरोध किया था। वीडियो उसी मामले का है।
17 जुलाई को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी कांवड़ खंडित हो गई। इसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। घायल कांवड़िए को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वीडियो को पोस्ट करने वाला यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है और उसके 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
दूसरा वीडियो
हाईवे पर तोड़फोड़ करते युवकों वाले वीडियो का कीफ्रेम निकालकर हमने उसे गूगल लेंस सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो फेसबुक यूजर Apnatathya के अकाउंट पर मिला। इसे 29 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया है।

फेसबुक यूजर द्वारा अपलोड किया गया वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है। इसमें दिख रही बिल्डिंग हरिद्वार के पतंजलि अनुसंधान संस्थान के जैसी लग रही है।

इस वीडियो के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली, इसलिए हम यह पुष्टि नहीं करते हैं कि यह किस मामले का है और कब का है। हालांकि, यह साफ है कि यह वीडियो पिछले साल से इंटरनेट पर मौजूद है।
दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 21 जुलाई को छपी खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ उपद्रवी झगड़ा करके उसकी रील बनाकर कांवड़ यात्रा को इंटरनेट पर बदनाम करना चाहते हैं। इनको चिह्नित कर लिया गया है। यात्रा के बाद उनके पोस्टरों को सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

The post Fact Check: कांवड़ियों को टक्कर लगने के बाद दूध फेंकने का मामला गुजरात के प्रदर्शन का है, हाईवे पर तोड़फोड़ का वीडियो पुराना appeared first on Vishvas News.
0 Comments