What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: ललन सिंह की मटन ‘पार्टी’ के बाद शहर से कुत्ते ‘गायब’ होने का विजय सिन्हा का वायरल बयान 2023 का है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार चुनाव से पहले जारी सियासी गहमागहमी के बीच सावन महीने में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की “मटन पार्टी” राजनीतिक विवाद का मुद्दा बन गई। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया यूजर्स इससे संबंधित खबर के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ललन सिंह की इस ‘पार्टी’ के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस ‘पार्टी’ के बाद मुंगेर शहर से हजारों की संख्या में कुत्ते ‘गायब’ हो गए हैं।

इस बयान को सिंह की विवादित मटन पार्टी के बाद शेयर किया जा रहा है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि सिन्हा ने यह बयान ललन सिंह की ‘मटन पार्टी’ को लेकर हुए विवाद के बाद दिया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। वायरल बयान सही है, लेकिन उनका यह बयान मई 2023 का है। उस वक्त ललन सिंह जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और और बीजेपी विपक्ष में थी। 2023 की इस पार्टी के बाद बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा था कि ललन सिंह की मटन पार्टी के बाद शहर से कुत्ते गायब पाए गए हैं। बताते चलें कि अभी बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की सरकार है और सिन्हा राज्य के उप-मुख्यमंत्री हैं, वहीं ललन सिंह केंद्र सरकार में मंत्री हैं।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Gopal Rathi’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “ललन सिंह मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य हैं।”

सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ वायरल पोस्ट।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस स्क्रीनशॉट को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल पोस्ट में किए गए दावे के आधार पर की-वर्ड सर्च में हमें कई पुरानी रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। आज तक.इन की वेबसाइट पर मौजूद 18 मई 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, “बिहार के मुंगेर में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मटन पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में ऐसी भीड़ जुटी कि कार्यकर्ताओं में मारपीट तक हो गई. बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने इस कार्यक्रम के बाद जेडीयू पर सनसनीखेज आरोप लगाया. सिन्हा ने कहा कि शहर से कुत्ते भी गायब हो गए हैं.”

कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स में भी सिन्हा के इस बयान का समान संदर्भ में जिक्र है। अमरउजाला.कॉम की 17 मई 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, “पिछले दिनों मुंगेर में जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के सामने मटन भोज के दौरान खाने के लिए उठापटक हुई थी। अब विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने उस भोज के मटन पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।”

रिपोर्ट के मुताबिक, सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा, “मुंगेर से स्ट्रीट डॉग एकदम से गायब हो गए हैं। हजारों की तादाद थी, अब लोग बता रहे कि दिख ही नहीं रहे। मैं स्ट्रीट डॉग के इस तरह गायब होने की जांच के लिए सरकार से मांग करता हूं।”

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, “बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में शिलान्यास और उद्धाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे। इस मौके पर पार्टी का भी इंतजाम था। केंद्रीय मंत्री खुद लोगों से भोजन करने की अपील कर रहे थे और कह रहे थे कि जो सावन नहीं मानते उनके लिए मीट और अन्य के लिए शाकाहारी भोजन का इंतजाम है।”

सावन महीने में हुए इस मीट पार्टी का आयोजन राजनीतिक विवाद का मुद्दा बन गया और महागठबंधन ने इसे लेकर बीजेपी और जेडीयू पर जमकर पलटवार किया। एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक, “यह घटना साल 2023 की है। तब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मटन की पार्टी दी थी। लालू यादव ने राहुल को अपने हाथों से बनाकर चंपारण मटन खिलाया था। इस दावत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर  बरसे थे। तब उन्होंने कहा था कि ‘सावन और नवरात्र के पावन महीने में नॉनवेज खाकर ये हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं। ऐसा करने में इन्हें मजा आता है। तब बीजेपी की तरफ से भी बयान आया था कि ‘राहुल गांधी खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कहते हैं, लेकिन उन्होंने सावन के महीने में मटन खाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।”

बताते चलें कि जब बीजेपी के विजय सिन्हा ने ललन सिंह की पार्टी के खिलाफ 2023 में यह आरोप लगाया था, तब बीजेपी बिहार में विपक्ष में थी और जेडीयू , राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन में सरकार चला रही थी। अब बिहार में बीजेपी-जेडीयू एक बार फिर से साथ में हैं और राष्ट्रीय जनता दल विपक्ष में है।

वायरल दावे को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के पटना के समाचार संपादक अश्विनी सिंह से संपर्क किया और उन्होंने बताया, “यह पुराना आरोप है, जब बीजेपी विपक्ष में थी।”

वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब डेढ़ हजार लोग फॉलो करते हैं। बिहार चुनाव से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को चुनाव चेक सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा के मटन पार्टी के बाद मुंगेर शहर से कुत्तों के गायब होने का आरोप 2023 का है, जब बीजेपी विपक्ष में थी। हाल ही में सावन महीने में मटन पार्टी को लेकर ललन सिंह बिहार में विपक्ष के निशाने पर आ गए और उनकी यह पार्टी राजनीतिक विवाद का मुद्दा बन गया। इस पार्टी के बाद विजय सिन्हा की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। बताते चलें कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन सरकार है और सिन्हा ने जब 2023 में यह आरोप लगाया था, तब बीजेपी विपक्ष में थी।

The post Fact Check: ललन सिंह की मटन ‘पार्टी’ के बाद शहर से कुत्ते ‘गायब’ होने का विजय सिन्हा का वायरल बयान 2023 का है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments