What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: महक और परी का नहीं है यह वायरल वीडियो, संभल पुलिस ने किया था गिरफ्तार

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रील्स बनाने के आरोप में संभल पुलिस ने महक और परी को गिरफ्तार किया था। अब इनसे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक को दो युवतियों को पीटते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इस वीडियो को महक और परी का बताते हुए वायरल कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज ने इसकी जांच की तो पता चला कि वायरल वीडियो बांग्लादेश का है, न कि भारत का। इस मामले में वहां की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था। इस वीडियो का महक और परी से कोई संबंध नहीं है।

वायरल पोस्ट

इंस्टाग्राम यूजर umrah9678 ने 15 जुलाई को वीडियो पोस्ट (आर्काइव लिंक) किया है। इस पर महक और परी की तस्वीर भी लगी हुई है। साथ में लिखा है, “रे मशहूर होने का कोई फायदा नहीं है, मुझे कोई भी मारने लग जाता है

viral video is not related mehak and pari

पड़ताल

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने इसका कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से सर्च किया। एक्स यूजर @TheTreeni ने इस वीडियो को ढाका के मुंशीगंज का बताते हुए 11 मई को पोस्ट किया है।

11 मई को ढाका ट्रिब्यून की वेबसाइट पर इस बारे में खबर छपी है। इसमें वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स भी अपलोड किए गए है। खबर के अनुसार, पुलिस ने मुंशीगंज टर्मिनल पर दो युवतियों पर सार्वजनिक रूप से हमला करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नेहाल अहमद को मुख्य आरोपी बनाया गया है। साथ ही 20-25 अज्ञात व्यक्ति भी शामिल किए गए हैं। नेहाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

viral video is not related to mehak and pari

बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट दी रिपोर्ट पर भी इससे संबंधित खबर को देखा जा सकता है। इसमें भी वीडियो के कीफ्रेम को अपलोड किया गया है।

viral video is not related to mehak and pari

इस बारे में हमने बांग्लादेश के चैनल 21 न्यूज के रिपोर्टर मुशिर रहमान से संपर्क किया। उनका कहना है कि यह वीडियो ढाका के मुंशीगंज का है। आरोपी युवक खुद पुलिस थाने पहुंचा था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

16 जुलाई को दैनिक जागरण के संभल संस्करण में छपी खबर के मुताबिक, असमौली थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रील्स पोस्ट करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो बहनें महक और मेहरुल निशा उर्फ परी भी हैं।

viral video is not related to mehak and pari

16 जुलाई को नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, संभल में अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में पकड़े गए महक, परी, हिना और जर्रार को चंदौसी कोर्ट ने जमानत दे दी है। चारों आरोपियों ने कोर्ट में अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने की बात कही है।

viral video is not related to mehak and pari

बांग्लादेश के वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। यूजर के 69 फॉलोअर्स हैं।

The post Fact Check: महक और परी का नहीं है यह वायरल वीडियो, संभल पुलिस ने किया था गिरफ्तार appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments