नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर बाढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान में आई बाढ़ का दृश्य है।
विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है। यह वीडियो असल में एआई निर्मित है।
क्या है वायरल?
इंस्टाग्राम यूजर ‘officia_ap_sharma‘ ने 19 जुलाई, 2025 को वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया। वीडियो के ऊपर लिखा था “पाकिस्तान में भयंकर बाढ़।”

पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। वीडियो में बहुत-सी कमियां थीं, जैसे क्लिप में हवा की गति काफी तेज़ है, क्योंकि पेड़ काफी तेज़ हिल रहे हैं, जबकि छत पर बैठे लोगों के कपड़े ना के बराबर हिल रहे हैं। साथ ही वीडियो में बैठा एक व्यक्ति जब अपने सर और हाथ हिलता है तो मूवमेंट काफी रोबोटिक दिखाई पड़ती है। हमें शक हुआ कि यह क्लिप AI निर्मित हो सकती है।
हमने वीडियो को एआई की मदद से बने मल्टीमीडिया की जांच करने वाले हाइव मॉ़डरेशन टूल्स से सर्च किया। टूल ने इस क्लिप के एआई जेनरेटेड होने की संभावना 99.9 फीसदी तक बताई।

एक दूसरे एआई डिटेक्शन टूल कैंटिलक्स ने भी इस क्लिप के एआई जेनरेटेड होने की संभावना 80 प्रतिशत से ज्यादा बताई।

एक दूसरे टूल ‘वाज इट एआई’ ने भी इसके एआई जेनरेटेड होने की संभावना बताई।

हमने वायरल पोस्ट को एआई और इमर्जिंग टेक्नोलॉजी में काम कर रहे अजहर माचवे के साथ शेयर किया। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि वीडियो को एआई तकनीक की मदद से बनाया गया है।
कीवर्ड्स ढूंढ़ने पर हमें पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति को लेकर कई खबरें मिलीं। ख़बरों के अनुसार, पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा इन दिनों बाढ़ का संकट झेल रहा है। वन इंडिया की 21 जुलाई 2025 की खबर के अनुसार, “पाकिस्तान के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13 नई मौतों के साथ बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं के कारण मरने वालों की संख्या 216 तक पहुंच गई है।” पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति को लेकर ज्यादा जानकारी इन ख़बरों में पढ़ी जा सकती है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर officia_ap_sharma को 1 लाख से अधिक यूजर फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: पाकिस्तान में आई बाढ़ के नाम से वायरल यह वीडियो AI-Generated है appeared first on Vishvas News.
0 Comments