What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : बिहार में ट्रेन हादसे को रोकते लोगों के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा वायरल 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ट्रेन को धक्का मारते कुछ लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह दृश्य बिहार के किऊल रेलवे स्टेशन का है, जहां पर लोग ने धक्का मारकर ट्रेन को चलने में मदद की। 

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। वीडियो लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन का है और करीब दस महीने पुराना है। दरअसल, पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई थी। यात्रियों ने बड़े हादसे से रोकने के लिए ट्रेन की बोगियों को धक्का मारकर ट्रेन से अलग किया था।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘दिवाश झा’ ने 4 मई 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये मोदी ji का नया भारत है जहाँ ट्रैन कों धक्का देकर चलाया जाता है…वो दिन दूर नहीं जब एयरप्लेन कों भी धक्का देकर उड़ाया जायेगा।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट 8 जून 2024 को नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन का है। दरअसल, पटना-हवड़ा रूट पर चल रही पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई थी। यात्रियों ने रेलवे स्टाफ को इसकी जानकारी दी थी। लेकिन फायर ब्रिगेड को आने में समय लग रहा था। ऐसे में यात्रियों ने बोगियों को धक्का मारकर ट्रेन से अलग किया था, ताकि किसी बड़े हादसे को होने से रोका जा सके।

हमें पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो सीएनबीसी आवाज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। वीडियो को इसी जानकारी के साथ 8 जून 2024 को शेयर किया गया था।

हमें वायरल वीडियो का एक अलग वर्जन न्यूज फॉर नेशन नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 9 जून 2024 को शेयर किया गया था। ट्रेन की बोगियों में आग लग गई थी। यात्रियों ने पहले उतरकर खुद की जान बचाई। इसके बाद उन्होंने बड़े हादसे को रोकने के लिए ट्रेन को आग लगी हुई बोगियों से धक्का मारकर अलग किया।

अधिक जानकारी के लिए हमने इस स्टोरी को कवर करने वाले दैनिक जागरण लखीसराय के संवाददाता मृत्युंजय मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो साल 2024 में हुए एक हादसे का है। ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई थी। बड़े हादसे को रोकने के लिए लोगों ने ट्रेन की दो बोगियों को धक्का मारकर अलग किया था।

अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के 5.4 हजार फॉलोअर्स हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि ट्रेन को धक्का मारकर चलाने के दावे से वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वीडियो लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन का है और करीब दस महीने पुराना है। दरअसल,  पटना-जसीडीह मेमू ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई थी। यात्रियों ने बड़े हादसे से रोकने के लिए ट्रेन की बोगियों को धक्का मारकर ट्रेन से अलग किया था।

The post Fact Check : बिहार में ट्रेन हादसे को रोकते लोगों के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा वायरल  appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments