नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कई गाड़ियों में लगी आग को देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो पाकिस्तान का है और पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपने ही एक एयरपोर्ट पर बम गिरा दिया। पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि हादसे में 1500 से अधिक लोगों की मौत होने का अनुमान है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो जुलाई 2020 में मिस्र के कायरो में एक तेल पाइपलाइन में लगी आग का है। पाकिस्तान में ऐसी कोई घटना हाल-फिलहाल में नहीं हुई है।
वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर Pankaj Pankaj (आर्काइव लिंक) ने 30 अप्रैल 2025 को वायरल वीडियो को शेयर किया। इस पर लिखा है, “एक और हादसा। पाकिस्तान अपना बम अपने ऊपर गिरा लिया। एयरपोर्ट पर हुआ भयानक हादसा, 2 हजार करोड़ का नुकसान। 1500 + लोगों के मरने की अनुमानित खबर।“

पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकालकर उन्हें गूगल लेंस से सर्च किया। हमें यह वीडियो 15 जुलाई 2020 को स्काई न्यूज की एक खबर में मिला। खबर के अनुसार, यह वीडियो मिस्र के कायरो में तेल पाइपलाइन में विस्फोट होने का है, जिसमें 17 लोग घायल हो गए थे।

कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें कायरो में 2020 में हुई इस घटना को लेकर कई खबरें मिलीं। द टेलीग्राफ के यूट्यूब चैनल पर 16 जुलाई 2020 को अपलोड वीडियो में भी वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। इसमें भी वीडियो को कायरो में क्रूड ऑयल की पाइपलाइन में लगी आग का बताया गया।
इसके बाद हमने कीवर्ड्स से ढूंढा कि क्या पाकिस्तान में ऐसी कोई घटना हुई है? हमें कहीं भी ऐसी कोई खबर नहीं मिली।
इस मामले में पुष्टि के लिए हमने इस मामले को 2020 में कवर करने वाले मिस्र के पत्रकार मोहम्मद कसाब से संपर्क किया, जिन्होंने कन्फर्म किया कि वीडियो मिस्र के कायरो में 2020 में हुई घटना का है।
मिस्र के वीडियो को पाकिस्तान का बताकर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Pankaj Pankaj को फेसबुक पर लगभग 5000 यूजर फॉलो करते हैं।
विश्वास न्यूज द्वारा पाकिस्तान को लेकर किये गए फैक्ट चेक्स को यहां पढ़ा जा सकता है।
The post Fact Check: मिस्र में पाइपलाइन में लगी आग के पुराने वीडियो को पाकिस्तान का बता किया जा रहा है वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments