What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : बिहार का नहीं, मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली का है जमीन विवाद से जुड़ा वायरल वीडियो

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वीडियो बिहार का है। वीडियो में कुछ लोगों को एक व्‍यक्ति पर चिल्‍लाते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को बिहार का समझकर कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली के वीडियो को बिहार का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। जांच में पता चला कि वीडियो में दिख रहे शख्‍स मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली के पार्षद पति अर्जुन गुप्‍ता हैं।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर मोहम्‍मद अख्‍तर ने 15 जनवरी को एक वीडियो को पोस्‍ट करते हुए लिखा, “जनता के रुज़ान आना शुरू हो गए हैं बिहार से। इस बार बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इस बार जनता वोट कम जवाब ज्यादा मांगती है। क्या जवाब देंगे भारतीय जनता पार्टी के लोग।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसका आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने बिहार के नाम पर वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें कई न्‍यूज वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर घटना से जुड़ी खबरें मिलीं। इनमें घटना को मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली का बताया गया।

AadhanHindi नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट के रूप में असली वीडियो मिला। 18 दिसंबर 2024 को अपलोड इस शॉर्ट वीडियो में बताया गया कि सिंगरौली में जमीन कब्‍जे के लिए भाजपा पार्षद पति ने धक्‍का-मुक्‍की की।

जांच के दौरान घटना के दूसरे एंगल का बड़ा वीडियो भी मिला। 8 दिसंबर 2024 को एनडीटीवी मध्‍य प्रदेश छत्तीसगढ़ न्‍यूज वेबसाइट पर मौजूद खबर में बताया गया कि सिंगरौली में पार्षद पति और भाजपा नेता अर्जुनदास विवादों में हैं। इसमें भाजपा नेता भद्दी-भद्दी गालियां देते और डंडों से मारने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

सर्च के दौरान हमें हमें एबीपी लाइव की वेबसाइट पर भी एक खबर मिली। 9 दिसंबर 2024 की इस खबर में विस्‍तार से बताया गया, “मामला 7 दिसंबर का बताया जा रहा है, जहां पार्षद पति ने जमीन के कब्जे को लेकर गुंडई दिखाई है। महिला के सामने उसके बेटे से गाली-गलौज की गई। इसके बाद धक्का-मुक्की देकर मारपीट करने की कोशिश की गई। यह पूरा मामला सिंगरौली नगर निगम के वार्ड 41 के गनियारी इलाके का है। यहां पार्षद पति अर्जुनदास गुप्ता अपनी गाड़ी से पहुंचे और वहां पर कोमल गुप्ता के परिजनों से उलझने लगे।”

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच के दौरान सिंगरौली, नईदुनिया के प्रभारी विकास देव पांडेय से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को साझा किया। उन्‍होंने पुष्टि करते हुए वीडियो को सिंगरौली का बताया।

पड़ताल के अंत में मध्‍य प्रदेश के वीडियो को बिहार का बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि मोहम्‍मद अख्‍तर नाम के इस फेसबुक यूजर को ढाई हजार से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की जांच में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली में हुई घटना के वीडियो को कुछ लोग बिहार का बताकर वायरल कर रहे हैं।

The post Fact Check : बिहार का नहीं, मध्‍य प्रदेश के सिंगरौली का है जमीन विवाद से जुड़ा वायरल वीडियो appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments