What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: गंगा स्नान करते अखिलेश यादव की तस्वीर महाकुंभ प्रयागराज की नहीं, हरिद्वार की है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश-विदेश से लोग महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए और स्नान करने के लिए आ रहे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि सपा नेता ने प्रयागराज पहुंचकर गंगा में स्नान किया।  

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की नहीं है। असल में वायरल तस्वीर हरिद्वार की है। जब उन्होंने 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार पहुंचकर गंगा में स्नान किया था। 

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर गौरव यादव ने 15 जनवरी 2025 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी प्रयागराज स्नान करने गए महाकुंभ के मेले में।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर मिली।  रिपोर्ट को 14 जनवरी 2025 को प्रकाशित किया गया था। रिपो्ट के अनुसार, “सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया। आज गंगा में चाचा की अस्थियां विसर्जित की। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने कहा- जब मां गंगा बुलाएंगी, तब संगम जाएंगे। इतने संसाधन होने के बाद भी अगर महाकुंभ में कमियां रहती हैं तो कहीं न कहीं सवाल खड़े होते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी और दूर करेगी।”

अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर देखा जा सकता है। 

जांच के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट यूपी तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 15 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने नमामि  गंगे घाट पर अपने पूरे परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। साथ ही  उन्होंने अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियों का भी विसर्जन किया। इसी के साथ ही उन्होंने मकर मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार में स्नान किया।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने अखिलेश यादव के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। हमें वायरल तस्वीरें सहित कई अन्य तस्वीरें उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। फोटो को 14 जनवरी 2025 को शेयर की गई थी। 

अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण हरिद्वार के रिपोर्टर दीपक कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि मकर संक्रांति के मौके पर अखिलेश यादव यहां पर आये थे। उन्होंने गंगा स्नान किया था। 

अंत में हमने वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया है। हमने पया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है। यूजर को करीब पांच हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि गंगा स्नान करते अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की नहीं है। असल में वायरल तस्वीर हरिद्वार की है। जब उन्होंने 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के मौके पर हरिद्वार पहुंचकर गंगा में स्नान किया था। 

The post Fact Check: गंगा स्नान करते अखिलेश यादव की तस्वीर महाकुंभ प्रयागराज की नहीं, हरिद्वार की है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments