नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पौष पूर्णिमा के दिन महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। इससे जोड़कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक तस्वीर के साथ में लिखा है कि पहली बार राज्य सरकार विपक्ष के मुद्दे का प्रचार कर रही है। दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) ने 26 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) चर्चा कार्यक्रम शुरू किया था। इस पोस्ट को इसी संदर्भ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि प्रयागराज में लगे बोर्ड पर पीडीए का मतलब प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी है। इसका सपा के ‘पीडीए’ फॉर्मूले से कोई संबंध नहीं है।
वायरल पोस्ट
एक्स यूजर ‘ममता त्रिपाठी’ ने 11 जनवरी 2025 को इस तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा कि पहली बार देखा की सरकार विपक्ष के मुद्दे का प्रचार कर रही है।
फेसबुक यूजर Shilu Yadav ने भी 11 जनवरी को इस तस्वीर को विपक्ष के प्रचार के दावे से शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।
पड़ताल
वायरल दावे की जांच के लिए हमने तस्वीर को ध्यान से देखा। इस पर ‘प्रविप्रा’ का लोगो लगा हुआ है। तस्वीर पर कही भी सपा या किसी अन्य राजनीतिक दल को लोगो या नाम नहीं लिखा है।
इसे गूगल लेंस से सर्च करने पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (Prayagraj Development Authority) के आधिकारिक एक्स हैंडल पर हमें यह तस्वीर मिली। इसे 10 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया है। तस्वीर में प्रयागराज विकास प्राधिकरण लिखा हुआ है। इसके साथ में लिखा हुआ है कि महाकुंभ के लिए पीडीए शहर को संवारने में जुटा हुआ है। 33 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं और 13 दिसंबर को पीएम के प्रयागराज दौरे से पहले इसे पूरा कर लिया जाएगा।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्राधिकरण के कार्यों को बताया गया है।
प्राधिकरण के इंस्टा हैंडल पर मौजूद एक अन्य पोस्ट में अपलोड किए गए वीडियो में इस तरह के बोर्ड को देखा जा सकता है।
इस बारे में हमने प्रयागराज में दैनिक जागरण के रिपोर्टर तारा गुप्ता से संपर्क किया। उनका कहना है कि ये बोर्ड प्रयागराज विकास प्राधिकरण के हैं। इसका किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है।
पीएम मोदी के एक्स हैंडल से 13 जनवरी को महाकुंभ के शुभारंभ के बारे में पोस्ट की गई है।
26 दिसंबर 2024 को आजतक की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, सपा 26 दिसंबर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक यूपी के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
गलत दावा करने वाले यूजर लखनऊ में रहते हैं और उसके पांच हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: महाकुंभ में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के बोर्ड को सपा के ‘पीडीए’ फॉर्मूले से जोड़ा जा रहा appeared first on Vishvas News.
0 Comments