नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नेपाल-तिब्बत सीमा के पास 7 जनवरी 2025 को 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें कम से कम 95 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हुए। भूकंप के कारण संपत्तियों को भी भारी नुकसान हुआ है और कई इमारतें ध्वस्त होकर मलबे में तब्दील हो गईं। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर मलबे में फंसी एक बच्ची की तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह बच्ची इस भूकंप में बच गयी।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह एआई निर्मित तस्वीर है, जिसे यूजर्स सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
क्या है वायरल पोस्ट
फेसबुक यूजर ‘Viral Sikkim‘ (आर्काइव लिंक) ने 8 जनवरी को इस तस्वीर को शेयर किया है और साथ में लिखा “कल 7 तारीख की सुबह आए भूकंप में जब 288 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई और माउंट एवरेस्ट के पास चीन के तिब्बत में 3000 से ज़्यादा इमारतें नष्ट हो गईं, तब भी ये नन्हीं बच्ची उस भयानक भूकंप के धुएं और मलबे से ऐसे बची रही जैसे उसका पुनर्जन्म हुआ हो। खंडहरों की ईंटों के भीतर जीवन का एक चमकीला दीया जलता है। भूकंप से तबाह शहरों के बीच ये बच्चे उम्मीद के पौधे बनेंगे, जैसे अंधेरी रात के बाद सूरज चमकना शुरू होता है। प्रकृति ने विनाश किया, लेकिन इस बच्ची ने भविष्य का मधुर गीत गाकर दुनिया को जीत लिया। ”
पड़ताल
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गौर से देखा। तस्वीर को गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें बच्ची के एक हाथ में 6 उंगलिया हैं और साथ ही उसकी आँखें भी गायब हैं। हमें शक हुआ कि यह तस्वीर एआई निर्मित हो सकती है।
हमने इस तस्वीर को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया, जिसमें इस तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना 88 प्रतिशत बताई गई।
एआई इमेज डिटेक्शन टूल साईट इंजिन ने भी इसके एआई निर्मित होने की संभावना 89 प्रतिशत बताई।
हमने इस विषय में एआई विशेषज्ञ अंश मेहरा से भी बात की। उन्होंने बताया कि यह एआई से बनी तस्वीर है। बच्ची के हाथ और आंखों को देखकर भी ये साफ़ नजर आता है।
इस पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Viral Sikkim के 16000 से अधिक फॉलोअर्स हैं।
The post Fact Check: AI निर्मित तस्वीर को तिब्बत में आए भूकंप से जोड़कर किया जा रहा है वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments