What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: विराट कोहली ने बिग बॉस से दिग्विजय राठी के बाहर निकलने पर नहीं की यह पोस्ट

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का जल्द ही फिनाले होने वाला है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स को एक-एक कर निकाला जा रहा है। हाल ही में घरवालों ने मिलकर एक को एलिमिनेट किया था, जिसके बाद दिग्विजय राठी के फैंस ने इस एलिमिनेशन को गलत बताया था। इसी से जोड़ते हुए एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने एलिमिनेशन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट कर दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन को गलत बताया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। विराट कोहली की ओर से इस तरह का कोई पोस्ट नहीं किया गया है। कोहली के नाम से फर्जी पोस्ट वायरल की जा रही है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘विशाल कुमार गुप्ता’ ने 23 दिसंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Bigg Boss 18 में दिग्विजय राठी के अनुचित निष्कासन की वजह से विराट कोहली भावुक हो गए।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। 

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने विराट कोहली के आधिकारिक एक्स अकाउंट को स्कैन करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई पोस्ट यहां पर नहीं मिली। हमने विराट कोहली के अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगालना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी कोई जानकारी वहां पर भी नहीं मिली। 

हमने  दिग्विजय राठी के भी आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला। हालांकि, हमें दावे से जुड़ी कोई जानकारी वहां भी नहीं मिली।

हमने सोशल ब्लेड पर भी विराट कोहली के एक्स अकाउंट के बारे में सर्च किया। हमने पाया कि विराट कोहली के अकाउंट से हाल-फिलहाल में कोई पोस्ट डिलीट नहीं की गई है।

अधिक जानकारी के लिए हमने इस विषय में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन से बात की। उन्होंने वायरल बयान को गलत बताया। 

अंत में हमने वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 2.6 हज़ार लोग फॉलो करते हैं। 

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि बिग बॉस कंटेस्टेंट्स दिग्विजय राठी के लिए विराट कोहली ने कोई पोस्ट नहीं की। कोहली के नाम से फर्जी पोस्ट वायरल की जा रही है।

The post Fact Check: विराट कोहली ने बिग बॉस से दिग्विजय राठी के बाहर निकलने पर नहीं की यह पोस्ट appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments