What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली पर नहीं दिया यह विवादित बयान, फर्जी पोस्ट वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ हो गया। इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के नाम से एक कथित बयान वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने कहा है कि विराट कोहली को वाटर ब्वॉय बन जाना चाहिए, क्योंकि विराट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी है। हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, जैसा की वायरल पोस्ट में दावा किया है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर Priya Mathur ने (आर्काइव लिंक) वायरल पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट पर लिखा हुआ है, “हार्दिक पांड्या ने कहा मुझे लगता है विराट भाई को तीसरे टेस्ट मुकाबले में वाटर बॉय बन जाना चाहिए उनसे प्रदर्शन नहीं हो रहा है मैं ये विराट कोहली की बुराई नही कर रहा उनकी सच्चाई बता रहा हूं। #biggbossjiocinema #viralpost2024シ #priyamathur #cricketchallenge #”

पड़ताल

हमने वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए गूगल पर सर्च किया। सर्च करने पर हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को लेकर ऐसा कोई बयान दिया हो। अगर हार्दिक ने ऐसा कोई बयान दिया होता,तो ये सुर्ख़ियों में होता।

हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और हार्दिक पांड्या के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें यहां भी वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।

हमने पोस्ट को दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के साथ संपर्क किया। उन्होंने बताया, हार्दिक पांड्या ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है।

ये पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी के नाम से फर्जी बयान वायरल किया गया है। इससे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज अन्य कई खिलाडियों के नाम से ऐसे कथित बयान वायरल हो चुके हैं। जिनकी फैक्ट चेक रिपोर्ट विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ी जा सकती है।

अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला यूजर को करीबन 8 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को आगरा का रहने वाला बताया है।

The post Fact Check: हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली पर नहीं दिया यह विवादित बयान, फर्जी पोस्ट वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments