What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : नुसरत फतेह अली खान के साथ तबले पर जुगलबंदी करते व्यक्ति जाकिर हुसैन नहीं हैं

नई दिल्‍ली (विश्वास न्यूज)। तबला वादक जाकिर हुसैन ने 15 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में अंतिम सांस ली। जाकिर हुसैन के निधन का कारण इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से उत्पन्न जटिलताओं को बताया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़-सी आ गई है।  ऐसे में एक वीडियो को शेयर कर यूजर दावा कर रहे हैं कि यह पाकिस्तानी गायक दिवंगत नुसरत फतेह अली खान और जाकिर हुसैन की जुगलबंदी का वीडियो है।  

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। पड़ताल में पता चला कि वीडियो में दिख रहे तबला वादक  ज़ाकिर हुसैन नहीं है। वीडियो में उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और उस्ताद तारी खान हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

फेसबुक यूजर Najeeb Peerzada Syed (आर्काइव लिंक) ने वायरल पोस्ट को 17 दिसंबर 2024 को शेयर किया और लिखा “उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और उस्ताद जाकिर हुसैन साहब”

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया।  हमें यह पूरा वीडियो TheMrsinghh नाम के यूट्यूब चैनल पर 5 अगस्त 2011 को अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “उस्ताद तारी खान और उस्ताद नुसरत फतेह अली खान वाशिंगटन डीसी में लाइव” साथ ही वीडियो की शुरुआत में भी नुसरत फतेह अली खान आपने साथ आये तबला वादक का परिचय कराते हुए उन्हें तारी खान बताते  नजर आ रहे हैं।

हमें यह वीडियो और भी कई यूट्यूब चैनल पर इसी डिस्क्रिप्शन के साथ मिला।

कीवर्ड्स से ढूंढ़ने पर हमें तारी खान की कई तस्वीरें मिलीं। उनके और ज़ाकिर हुसैन के लुक्स में कुछ समानताएं है मगर करीब से देखने पर फर्क साफ दिखता है। नीचे दिए गए कोलाज में ये फर्क साफ देखा जा सकता है।

इस विषय में ज्यादा पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान के लीडर टीवी एच डी के एंटरटेनमेंट रिपोर्टर अनी फैसल से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि वायरल वीडियो में दिख रहे तबला वादक तारी खान हैं।

अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर Najeeb Peerzada Syed को 700 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

The post Fact Check : नुसरत फतेह अली खान के साथ तबले पर जुगलबंदी करते व्यक्ति जाकिर हुसैन नहीं हैं appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments