What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check: RSS की आलोचना करता रितेश देशमुख के नाम से वायरल ट्वीट FAKE है

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के नाम से एक कथित एक्स पोस्ट (ट्वीट) का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और मोहन भागवत की आलोचना पर आधारित है। रितेश देशमुख के नाम से यह पोस्ट वैसे समय में वायरल हो रहा है, जब उन्होंने हालिया संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान अपने भाई और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार धीरज देशमुख के लिए प्रचार किया था।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को भ्रामक पाया। आरएसएस प्रमुख और संघ की आलोचना करता रितेश देशमुख के नाम से वायरल ट्वीट फेक और क्रिएटेड है। रितेश देशमुख एक्स पर आधिकारिक रूप से इस हैंडल ‘@Riteishd’ से  मौजूद हैं और उनकी प्रोफाइल से ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है। यह पोस्ट उनके नाम से बने पैरोडी अकाउंट से किया गया है, जिसे एक्स पर करीब छह हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Sameer Khan’ ने वायरल पोस्ट (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिसे दो सौ से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

सोशल मीडिया पर रितेश देशमुख के नाम से वायरल हो फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट।

पड़ताल

वायरल पोस्ट में नजर आ रहे स्क्रीनशॉट में दिख रहा हैंडल ‘@Deshmukh_0’ है, जो रितेश देशमुख के आधिकारिक हैंडल ‘@Riteishd’ से अलग है।  

रितेश देशमुख के ऑरिजिनल और आधिकारिक हैंडल पर हमें ऐसा कोई राजनीतिक पोस्ट नहीं मिला।

इसके बाद हमने वायरल स्क्रीनशॉट में नजर आ रहे ट्वीट के हैंडल को चेक किया। सर्च में हमें यह हैंडल एक्स पर मौजूद मिला, जिसके बायो में साफ-साफ और स्पष्ट रूप से लिखा हुआ है कि यह रितेश देशमुख के नाम पर बना पैरोडी अकाउंट है।  

यह अकाउंट जनवरी 2024 से एक्स पर मौजूद है और इसके करीब छह हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। इस पैरोडी अकाउंट का हैंडल ‘@Deshmukh_0’ है, जबकि रितेश देशमुख के आधिकारिक अकाउंट का हैंडल ‘@Riteishd’ है।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि आरएसएस और संघ की आलोचना के दावे से वायरल हो रहा रितेश देशमुख का ट्वीट या एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट उनके नाम से चल रहे पैरोडी अकाउंट का है।

गौरतलब है कि रितेश देशमुख ने हालिया संपन्न महाराष्ट्र चुनाव के दौरान अपने भाई और कांग्रेस प्रत्याशी धीरज देशमुख के लिए प्रचार किया था। जागरण.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लातूर विधानसभा क्षेत्र से धीरज देशमुख कांग्रेस के प्रत्याशी थे।

वायरल पोस्ट को लेकर हमने फिल्म समीक्षक और एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “वायरल पोस्ट में नजर आ रहा स्क्रीनशॉट रितेश देशमुख के आधिकारिक हैंडल का नहीं है।”

वायरल पोस्ट को शेयर करने वाला यूजर फेसबुक पर रवीश कुमार के नाम से बने फैन क्लब पेज का मॉडरेटर है। हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव और अन्य उप-चुनावों से संबंधित अन्य वायरल दावों की फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनाव सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और संघ प्रमुख मोहन भागवत की आलोचना के दावे से रितेश देशमुख के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट या एक्स का स्क्रीनशॉट फेक है। यह उनके नाम पर बने पैरोडी अकाउंट से किया गया पोस्ट है, जिसे यूजर रितेश देशमुख का सोशल मीडिया पोस्ट समझते हुए शेयर कर रहे हैं।

The post Fact Check: RSS की आलोचना करता रितेश देशमुख के नाम से वायरल ट्वीट FAKE है appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments