नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई के कारण फिल्म ने रिकॉर्ड बना लिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट में क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि क्रुणाल पांड्या ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अभिनय किया है। कई यूजर्स इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज न्यूज ने जांच में वायरल दावे को फर्जी पाया। पड़ताल में पता चला कि फिल्म में बुग्गा रेड्डी का किरदार निभाने वाले तेलुगु एक्टर तारक पोनप्पा हैं। जिन्हे क्रुणाल पांड्या बताकर शेयर किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Arun Kumar Paswan ने (आर्काइव लिंक) वायरल पोस्ट को 16 दिसंबर 2024 को शेयर किया है और लिखा है, “पुष्पा 2 में दिखे क्रुणाल पंड्या (movie pushpa 2) #pushpa2 #viralpost2024 #aluarjun #kunalpandya”
ऐसे ही एक अन्य यूजर HAPPY Target ने 17 दिसंबर 2024 को पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है,”आपको पुष्पा 2 में क्रुणाल पांड्या का कैमियो कैसा लगा? “
पड़ताल
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 11 दिसंबर 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया, फिल्म ‘पुष्पा 2’ में विलेन ‘बुग्गा रेड्डी’ का किरदार अभिनेता तारक पोनप्पा ने निभाया था। लोग इसे क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का बताकर शेयर कर रहे हैं।
हमें वायरल दावे से जुड़ी कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स मिली। जिनमें बताया गया कि ‘पुष्पा 2’ मूवी में क्रुणाल पांड्या नहीं अभिनेता तारक पोनप्पा हैं।
सर्च के दौरान हमें तारक पोनप्पा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट मिली। 11 दिसंबर 2024 को शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने क्रुणाल पांड्या के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। जिससे साफ़ होता है कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ में क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या नहीं, तारक पोनप्पा ने ‘बुग्गा रेड्डी’ का किरदार निभाया था।
नीचे दिए गए कोलाज में क्रुणाल पांड्या और तारक पोनप्पा के बीच अंतर साफ देखा जा सकता है।
हमने पोस्ट को मुंबई स्थित सीनियर एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट पराग छापेकर के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया कि वायरल दावा गलत है। ‘पुष्पा 2’ फिल्म में क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या नहीं हैं। जिस तस्वीर को क्रुणाल पांड्या की बताया जा रहा है, वो असल में अभिनेता तारक पोनप्पा हैं।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 15 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को बिहार के अररिया जिला का रहने वाला बताया है।
The post Fact Check : पुष्पा 2 मूवी में क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने अभिनय नहीं किया, तेलुगु एक्टर की है वायरल तस्वीर appeared first on Vishvas News.
0 Comments