नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। महाराष्ट्र चुनाव के बीच शिवसेना के नेता संजय राउत से जुड़ी एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ने अपनी पीठ पर उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बनवाया हुआ है। वहीं, पीठ के नीचे की तरफ शिवसेना के नेता संजय राउत का टैटू बना हुआ है। यूजर्स इस पोस्ट को महाराष्ट्र चुनाव से जोड़ते हुए संजय राउत पर तंज कसते हुए सच समझकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर असली नहीं, बल्कि एडिटेड है। तस्वीर में नजर आ रहे शख्स ने सिर्फ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बनवाया था। शख्स ने संजय राउत का टैटू नहीं बनवाया था।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर भानु प्रताप अग्रवाल ने 13 नवंबर 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “संजय राऊत का फजीता हो गया, पूरे दिन बदबू आएगी !! अब ये नीचे झाड़ियों में बैठा बैठा , नॉटी , नॉटी बोलेगा पूरे दिन !!!”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट लोकसत्ता की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 13 सितंबर 2022 को प्रकाशित किया गया है। मराठी भाषा में प्रकाशित इस रिपोर्ट में असली तस्वीर मौजूद है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शख्स ने सिर्फ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बनवाया था।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ा एक वीडियो टीवी9 मराठी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 28 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स का नाम रामण्णा जमादार है और वो सोलापुर से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के शिवसैनिक हैं। उन्होंने अपनी पीठ पर सिर्फ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बनवाया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने शिवसेना (उद्धव ठाकरे ) के प्रवक्ता मंगत राम मुंडे से संपर्क किया। उन्होंने वायरल तस्वीर को एडिटेड बताते हुए कहा कि यह पोस्ट संजय राउत की छवि को खराब करने के लिए शेयर की जा रही है। यह दावा एक दुष्प्रचार है।
पहले भी यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज ने उस दौरान पोस्ट का फैक्ट चेक कर सच्चाई सामने रखी थी। पूरी रिपोर्ट को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
अंत मे हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को रांची का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि संजय राउत के नाम से वायरल पोस्ट को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में वायरल तस्वीर असली नहीं, बल्कि एडिटेड है। तस्वीर में नजर आ रहे शख्स ने सिर्फ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का टैटू बनवाया था। शख्स ने संजय राउत का टैटू नहीं बनवाया था।
The post Fact Check : संजय राउत के टैटू की यह वायरल तस्वीर फर्जी, गलत दावे के साथ हुई वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments