नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक फैक्ट्री में दूध के टब में नहाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मामला केरल का है।
विश्वास न्यूज ने इस वीडियो की जांच की तो पता चला कि यह वीडियो केरल का नहीं, बल्कि तुर्किये का है, जहां 2020 में कोन्या में एक दूध प्लांट के अंदर एक कर्मचारी को दूध के टब में नहाते पकड़ा गया था।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक यूजर Rrajesh Datta (Archive) ने 5 नवंबर को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”केरल की एक दूध फैक्ट्री का नजारा देखिए। जहां एक मुस्लिम व्यक्ति दूध के टब में नहा रहा है और वही दूध पैक करके बाजार में बेचा जा रहा है।”
पड़ताल
यह वीडियो एक बार पहले भी वायरल हुआ था और उस समय भी हमने इसकी पड़ताल की थी। उस समय इस पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया था और हमें एशिया नेट न्यूज डॉट कॉम पर 8 नवंबर 2020 को अपलोड की गई वायरल दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट मिली थी। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना तुर्किये के एक डेयरी सेंटर में घटी थी, जब दूध के टब में नहाने का वीडियो वायरल होने के बाद, वीडियो में दिखने वाले व्यक्ति और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था और डेयरी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।”
हमें इस वीडियो को लेकर एक खबर 12 नवंबर 2020 को पंजाब केसरी टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड मिली थी। इस खबर में कहा गया था, ‘यह तुर्किये के कोन्या के एंटोनियम प्रांत के डेयरी प्लांट में रिकॉर्ड किया गया है। जहां एक डेयरी प्लांट में दूध के टब में नहाते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो गया और वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो में दिखने वाले और वीडियो बनाने वाले दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हमने कीवर्ड्स से ढूंढा कि क्या केरल में ऐसी कोई घटना हुई है? हमें ऐसी घटना की कोई खबर नहीं मिली।
हमने केरल स्थित फ्रीलांस पत्रकार एमएस प्रशांत से भी बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि यह घटना केरल की नहीं है और वहां ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
पड़ताल के अंत में हमने उस यूजर की जांच की, जिसने इस वीडियो को गलत दावों के साथ शेयर किया था। हमने पाया कि यूजर Rrajesh Datta दिल्ली के रहने वाले हैं और यूजर को लगभग 3.6 हजार लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check: तुर्किये में दूध के टब में नहाते शख्स का वीडियो एक बार फिर केरल के नाम पर वायरल appeared first on Vishvas News.
0 Comments