What's Hot

6/recent/ticker-posts

Fact Check : शाहरुख खान के अस्‍पताल में भर्ती होने के नाम पर फर्जी पोस्‍ट वायरल

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। हिंदी सिनेमा के एक्‍टर शाहरुख खान को लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें अस्‍पताल के बेड पर शाहरुख खान को दिखाया गया है। इसके अलावा वायरल पोस्‍ट में एक क्लिप का इस्‍तेमाल करते हुए दावा किया गया कि शाहरुख खान अस्‍पताल में भर्ती हैं।

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि दावा बेबुनियाद है। इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है।

क्‍या हो रहा है वायरल

इंस्‍टाग्राम हैंडल रूही कौशल ने 26 नवंबर को एक वायरल क्लिप पोस्‍ट करते हुए दावा किया कि शाहरुख खान को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इसे समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की सच्‍चाई जानने के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्‍तेमाल किया। सर्च के दौरान हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि कर सके कि हाल-फिलहाल में शाह रुख खान को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, हमें मई 2024 की कई खबरें मिलीं, जिसमें बताया गया कि बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान को 22 मई को अहमदाबाद के केडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जागरण डॉट कॉम पर 22 मई को पब्लिश एक खबर में जानकारी देते हुए लिखा गया कि आईपीएल मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। दो बजे उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। अहमदाबाद में गर्मी से बिगड़ी Shah Rukh Khan की तबीयत, प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। आईपीएल मैच को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे शाह रुख खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। फैंस एक्टर को लेकर आई इस जानकारी के बाद से चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर दो बजे उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। शाह रुख अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद में मौजूद थे। सुबह भीषण गर्मी की चपेट में आने के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें।

इसी तरह इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर 23 मई को मौजूद रिपोर्ट में बताया गया कि शाहरुख खान को अहमदाबाद के केडी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया।

हमारी अब तक की पड़ताल से ये साफ होता है कि शाहरुख खान को लेकर वायरल की जा रही पोस्‍ट में कोई सच्‍चाई नहीं है।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए बॉलीवुड जर्नलिस्‍ट पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्‍होंने भी पुष्टि करते हुए वायरल पोस्‍ट को बकवास बताते हुए कहा कि शाह रुख खान को लेकर वायरल की जा रही पोस्‍ट फर्जी है।

पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्‍ट करने वाली यूजर की जांच की गई। पता चला कि रूही कौशल नाम की इस इंस्‍टाग्राम हैंडल को चार सौ से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में शाहरुख खान के अस्‍पताल में भर्ती होने का दावा फर्जी साबित हुआ।

The post Fact Check : शाहरुख खान के अस्‍पताल में भर्ती होने के नाम पर फर्जी पोस्‍ट वायरल appeared first on Vishvas News.

Post a Comment

0 Comments