नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश त्रेहन को लेकर सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और दिल का दौरा पड़ने से बचाने की दवा का विज्ञापन करते हुए देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसका ऑडियो बदल दिया गया है। असली वीडियो में डॉ. त्रेहन कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को और अपने परिवार को बचाने की सलाह दे रहे थे। असली वीडियो मार्च 2020 का है। यह मेंदाता अस्पताल के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज ‘स्वास्थ्य के बारे में थोड़ा‘ ने 22 नवंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “हाई ब्लड प्रेशर से निपटने के सरकारी कार्यक्रम में इस 5 सेकेंड के तरीके को शामिल किया गया, क्योंकि इसकी मदद से 87 हजार भारतीयों को हाई ब्लड प्रेशर से छुटकारा मिल गया” इस पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की जांच के लिए सबसे पहले वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें लिप मूवमेंट और ऑडियो में अंतर दिख रहा है। हमने जांचने के लिए इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें असली वीडियो मेदांता हॉस्पिटल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 5 मार्च 2020 को अपलोड मिला। डॉक्टर नरेश त्रेहन का यह वीडियो कोरोना महामारी के दौरान का था और इस वीडियो में उन्होंने कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के बारे में बताया था। पूरे वीडियो में उन्होंने कहीं भी बीपी या दिल की बीमारी की किसी दवा के बारे में कोई बात नहीं की थी। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा था, “डॉ. नरेश त्रेहन से जाने कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण से कैसे बचे|”
वायरल वीडियो को लेकर हमने हमारे पार्टनर डीएयू (एमसीए की पहल) से संपर्क किया। उन्होंने हमारे साथ हाइव एआई , हिया और ट्रू मीडिया टूल्स के एनालिसिस को शेयर किया। इस जाँच में एआई डिटेक्टर टूल ट्रूमीडिया ने “चेहरे” और “आवाज़ों” में छेड़छाड़ होने की आशंका जताई। इसके अतिरिक्त, ‘हिया’ के ऑडियो डिटेक्शन टूल ने भी इस क्लिप के ऑडियो ट्रैक को AI-जेनरेटेड के रूप में चिह्नित किया।
हालांकि, हाइव एआई ने ऑडियो के नॉन एआई होने की सम्भावना ज्यादा बताई।
इस बारे में पुष्टि के लिए हमने एआई एक्सपर्ट अजहर माचवे से भी बात की। उन्होंने कहा, “यह पोस्ट फर्जी है। वीडियो में मुंह की मूवमेंट को ब्लर किया गया हैऔर ऑडियो और वीडियो में कोई सामंजस्य नहीं है। साथ ही ऑडियो भी मेकैनिकल है, इसे बस स्क्रिप्ट की तरह पढ़ा जा रहा है। इसमें ऑडियो को ऊपर से जोड़ा गया है।”
इस पोस्ट के साथ एक फिशिंग लिंक भी शेयर किया जा रहा है। यह लिंक न तो मेदांता अस्पताल से सम्बंधित है और न ही इसका डॉ त्रेहन से कोई सम्बन्ध है।
फेसबुक यूजर ‘स्वास्थ्य के बारे में थोड़ा’ की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 2500 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
The post Fact Check : डॉ. नरेश त्रेहन का AI जेनरेटेड वीडियो वायरल, उन्होंने नहीं किया बीपी और हार्ट अटैक की दवा का विज्ञापन appeared first on Vishvas News.
0 Comments